Wheat Price: महंगाई के इस दौर में लोगों को मिली राहत भरी खबर, FCI के इस कदम से 8 रूपये सस्ता हुआ गेहूं
नई दिल्ली :- गेहूं तथा आटे के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए Food Corporation of India द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. इससे गेहूं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.बताया जा रहा है कि इससे खुदरा बाजार में गेहूं का मूल्य कम हो गया है. आपको बता दें कि जनवरी महीने में अचानक गेहूं तथा आटे की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसे खाने – पीने की चीजे महंगी हो गई थी. इस से राहत पाने के लिए Food Corporation of India ने नीलामी के तहत खुद बाजार में गेहूं बेचने का फैसला लिया है.
FCI ने की इतने गेहूं की बिक्री
मिली जानकारी के अनुसार FCI ने अभी तक 33 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की बिक्री कर ली है. इसे रिटेल बाजार में गेहूं की कीमत में 6 से 8 रूपये प्रति किलो की कमी आई है. इस बात की जानकारी स्वयं रोलर मिल फेडरेशन के प्रेसिडेंट एस प्रमोद कुमार ने दी है. उन्होंने कहा है कि FCI द्वारा गेहूं बेचने के बाद आटे की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसे आटा 32 से 35 रूपये किलो हो गया है.
जनवरी में अचानक बढ़े थे गेहूं के दाम
आपको बता दें कि जनवरी में अचानक ही गेहूं के दाम में वृद्धि हो गई थी. इसके कारण आटा भी अत्यधिक महंगा हो गया था. 30 से 35 रूपये किलो बिकने वाले आटे के दाम 40 से 45 रूपये किलो पहुंच गए थे. इससे आम जनता की थाली की रोटी बहुत महंगी हो गई थी. अतः महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बढ़ने लगा. इसके पश्चात FCI ने गेहूं की नीलामी शुरू करके इसकी महंगाई पर रोक लगाई.
मध्य प्रदेश में 25 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू
केंद्र सरकार का कहना है कि बढ़ती गर्मी का असर गेहूं की फसल पर पड़ने की कोई संभावना नहीं है. अतः किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.केंद्र सरकार का अनुमान है कि इस साल गेहूं का अच्छा उत्पादन हो सकता है. सरकार के अनुसार 108 से 110 लाख मैट्रिक टन गेहूं का Production होने का अनुमान है. इसके साथ ही आपको बता दें कि गेहूं के दाम MSP से ऊपर ही रहेंगे. आज सुबह ही खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में 25 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी.