हरियाणा में इन बिजली उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, विभाग ने किया ये बड़ा ऐलान
चांडीगढ़ :- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है, जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग ने ऐसे डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। अगर ये उपभोक्ता जल्द ही बकाया राशि जमा नहीं कराते हैं, तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
करोड़ों रुपए बकाया
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पांचों डिवीजनों में करीब 27,000 डिफॉल्टर उपभोक्ता हैं। इन पर विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है, जिसे वे चुका नहीं रहे हैं। अब विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है और टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली बिल की राशि वसूलेंगी। जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करेंगे, उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।
बिल भरने की अपील की
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि जिले में पांच डिविजन बनाए गए हैं, जिनमें सिटी, सबार वन, सतनाली सब डिविजन, बुचावास सब डिविजन और कनीना सब डिविजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल ज्यादा आता है तो वह पार्ट टाइम पेमेंट का विकल्प चुन सकता है। इससे उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से बिल भर सकेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह समय पर बिजली बिल भरें। अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाएंगे।