दिल्ली में फिर चढ़ा पारा, IMD ने तीन दिन की लू को लेकर दी चेतावनी
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से गर्म हवाओं यानी लू का प्रभाव दोबारा शुरू होगा, जो अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
सोमवार को राजधानी का मौसम पूरी तरह साफ रहा और सूरज ने जमकर तेवर दिखाए। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा 21.6 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नमी का स्तर दिनभर 81% से घटकर 32% तक रहा। आयानगर में सबसे ज्यादा तापमान 37.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि नजफगढ़ का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 23.7 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट: लू से सतर्क रहें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को भी मौसम साफ रहेगा और धूप तीव्र बनी रहेगी। हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है। कुछ क्षेत्रों में तापमान 39 से 40 डिग्री तक भी जा सकता है। लू की आशंका को देखते हुए विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली की हवा अभी भी ‘मध्यम’ श्रेणी में
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार तो है, लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 198 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। रविवार को यह 178 था, यानी 24 घंटे में 20 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
फरीदाबाद का सिस्टम अभी भी खराब
एनसीआर के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम से लेकर खराब स्तर तक बनी हुई है। वहीं, फरीदाबाद में पिछले 10 दिनों से प्रदूषण मापने वाला सिस्टम तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहा, जिससे वहां की वायु गुणवत्ता से संबंधित कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका है।