Chanakya Niti: इन चीजों का दिखावा करने वाले इंसान हो जाते है बर्बाद, आप भी याद रखे ये जरुरी बातें
ज्योतिष शास्त्र :- चाणक्य इतिहास के महान विद्वान व्यक्ति थे. चाणक्य की नीतियों (Chanakya Niti) पर चलकर ही चंद्रगुप्त मौर्य ने इतिहास में पूरे भारत पर शासन किया था. जो भी व्यक्ति जिंदगी में जल्दी सफलता पाना चाहता है तो उसे चाणक्य द्वारा बताई गई इन बातों को जरूर अपनाना चाहिए.
कभी ना करें इन चीज़ो का दिखावा
Chanakya Niti के मुताबिक जीवन में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका दिखावा कभी नहीं करना चाहिए. चाहे आप जीवन में कितनी भी बड़ी सफलता क्यों न हासिल कर ले, परंतु आपको उसका कभी दिखावा नहीं करना चाहिए वरना आप अर्श से फर्श पर आ सकते हैं. चाणक्य नीति में 4 चीजों को लेकर कभी दिखावा नहीं करने की बात की जाती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि व चार बातें कौन सी हैं.
बूढ़े माता-पिता का सम्मान
आधुनिक समय में अक्सर लोग अपने बूढ़े माता – पिता को लेकर शर्म महसूस करने लगते हैं. समय व्यतीत होने के साथ – साथ सभी का शरीर बूढ़ा होने लगता है. ऐसे में एक दिन आप भी इसी परिस्थिति में होंगे. अतः कभी भी केवल दिखावा करने के लिए अपने माता – पिता को बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अपितु, वे जैसे हैं उनका उसी रुप में सम्मान करना चाहिए.
गुण देखकर बनाए रिश्ता
यदि किसी व्यक्ति के रहन – सहन या उठना – बैठना आपके अनुसार नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह आप से कम काबिल है. केवल पैसों के लालच या बाहरी दिखावे की जिंदगी जीने वाले लोगों से दोस्ती रखने का कोई महत्व नहीं होता है. व्यक्ति के साथ उसके चरित्र तथा गुणों को देखकर ही रिश्ता बनाना चाहिए.
कभी ना करें कपड़ो का दिखावा
जब भी कोई व्यक्ति अपने से ऊंचे वर्ग के लोगों के बीच जाता है, तो वह अपने पुराने कपड़ों को लेकर हिचकिचाते हैं तथा शर्म महसूस करते हैं. परंतु आपको अपनी पहचान कपड़ों से नहीं चरित्र से बनानी चाहिए. व्यक्ति ने क्या कपड़े पहने हैं, उससे उसकी पहचान नहीं होती अपितु, आप कितने विनम्र है, आप की बोलचाल का तरीका क्या है, इससे लोग आप को पहचानते हैं.