Gurugram Covid: NCR में फिर बढ़ रहा कोरोना, गुरुग्राम में 1 दिन में मिले 10 नए मरीज
गुरुग्राम :- कोरोना महामारी से लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि एक बार फिर कोरोना महामारी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में लेने लगी है. कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली NCR सहित गुरुग्राम में भी कोरोना मामलों की संख्या पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है. Friday को हरियाणा के Gurugram जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है. दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार Friday को गुरुग्राम जिले में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिस कारण अब कोरोना के मामले बढ़कर 21 हो गए है. इनमें से 20 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज का Hospital में इलाज चल रहा है. वही फरीदाबाद जिले में भी कोरोना के मामलो में इजाफा हुआ है. फरीदाबाद में भी कोरोना Virus के ग्रसित 3 नए मामले सामने आए है. जिस कारण अब जिले में करोना Virus से ग्रसित मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 8 हो गई है. सभी मरीजों को होम आइसोलेट रखा गया है.
H3N2 वायरस से हो चुकी 3 लोगों की मौत
देश में कोरोना महामारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही कि इसी बीच एक नए वायरस H3N2 से प्रदेश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यदि इसी तरह H3N2 के मामले बढ़ते रहे तो यह जल्द ही अधिकतर लोगों को यह अपनी चपेट में ले सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल के पीछे Covid-19 का वेरिएंट XBB का वंशज XBB 1.16 हो सकता है. कोरोना के इस नए वेरिएंट के कारण एक बार फिर पूरे देश के चपेट में आने की आशंका है, इसलिए जितना हो सके वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे.
गुरुवार को देश में आए 700 से अधिक मामले
देश में आए दिन कोरोना वायरस से जुड़े नए- नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में वीरवार को Corona के 700 से अधिक मामले मिले है. जिस वजह से देश में सक्रिय Cases की संख्या बढ़कर 4,623 तक पहुंच गई है. करीब 4 महीने बाद देश में Covid-19 के इतने ज्यादा मामले देखने को मिले है. यदि कोरोना मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना की लहर एक बार फिर सब लोगों को अपनी चपेट में ले लेगी, इसलिए लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए और जितना हो सके सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए.