हरियाणा की तपती गर्मी में बिजली विभाग ने दिया तगड़ा झटका, अब दिन में सिर्फ इतने घंटे मिलेगी लाइट
चंडीगढ़ :- हरियाणा में गर्मी ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, और इसी बीच बिजली विभाग ने ऐसा ऐलान कर दिया है कि ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। एक ओर खेतों में गेहूं की कटाई जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग का बड़ा कदम
हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN और DHBVN) ने गांवों के लिए नया बिजली आपूर्ति शेड्यूल लागू कर दिया है। बढ़ते तापमान और लोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग पहले ही आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी की चेतावनी दे चुका है, ऐसे में बिजली कटौती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है।
गांवों के लिए नया बिजली टाइम टेबल इस प्रकार है:
🔌 शाम 7 बजे से सुबह 6:30 बजे तक – बिजली उपलब्ध
🔌 सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक – बिजली बंद
🔌 दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक – बिजली उपलब्ध
🔌 शाम 4:30 बजे से शाम 7 बजे तक – बिजली बंद
यह नया टाइम टेबल ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, खासकर तब जब तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है और खेतों में कटाई का काम अपने चरम पर है।
बिजली संकट के बीच राहत की उम्मीद कम
बिजली विभाग का यह निर्णय ऊर्जा की मांग और आपूर्ति में संतुलन लाने के लिए उठाया गया है, लेकिन ग्रामीणों को इससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मी की इस तपिश और बिजली की इस मार ने मिलकर गांवों में मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब देखना यह है कि विभाग इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए क्या अगला कदम उठाता है।