हरियाणा में बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, जानिए किस जिले को मिली सौगात
गुरुग्राम :- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में एक नया और बेहतर बस स्टैंड बनाने का फैसला किया है। यह बस स्टैंड सेक्टर 36 में बनेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग को ज़मीन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि अगले दो सालों में नया बस स्टैंड तैयार हो जाएगा।
पुराना बस स्टैंड क्यों बदला जाएगा?
गुरुग्राम का मौजूदा बस स्टैंड काफी पुराना हो गया है। इसकी हालत खराब है और कई बार दीवारों से प्लास्टर भी गिर चुका है। साथ ही ये बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। नया बस स्टैंड इन सब समस्याओं का हल होगा।
क्या-क्या होंगी नई सुविधाएं?
-
नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
-
यात्रियों के बैठने, वॉशरूम और टिकट लेने की अच्छी व्यवस्था होगी।
-
ऑटो और टैक्सी के लिए अलग जगह बनाई जाएगी।
-
यहां से दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब जैसे कई राज्यों के लिए बसें चलेंगी।
यह नया बस स्टैंड यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर देगा। गुरुग्राम के लोगों को अब सफर में सुविधा और समय की बचत दोनों मिलेगी।