हरियाणा में फर्जी लेडी ASI मिलने पर मचा हड़कंप, वर्दी पहन कई महीनों तक जनता को बनाया बेवकूफ
हिसार :- हरियाणा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आंचल नाम की युवती खुद को लेडी ASI (सहायक सब इंस्पेक्टर) बताकर करीब एक साल तक फर्जी पहचान में घूमती रही। वह पुलिस वर्दी पहनकर न केवल गांव और शहरों में नजर आई, बल्कि मेले और धार्मिक आयोजनों में भी ड्यूटी करती देखी गई।
सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
गांव में उसे महीनों से नहीं देखा गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी वर्दी में बनी रील्स और तस्वीरों से लोग उसे वास्तव में पुलिसकर्मी मान बैठे थे। पिहोवा, बालापुर और चंडीगढ़ जैसे मेलों में कई ग्रामीणों ने उसे वर्दी में देखा था। जानकारी के अनुसार, आंचल पढ़ाई में होशियार थी और B.Sc के बाद कनाडा जाना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार उसका सपना पूरा नहीं कर पाया। उसके घरवाले ऐसा रिश्ता ढूंढ रहे थे, जो शादी के बाद उसे विदेश ले जा सके।
नए रिश्तों से खुली साजिश की परतें
करीब एक महीने पहले आंचल की एक लड़की से दोस्ती हुई थी जो सिलाई सीख रही थी। धीरे-धीरे आंचल का उस घर में आना-जाना बढ़ गया। 18 अप्रैल को वह लड़की को सिलाई की दुकान तक छोड़ने का बहाना बना ले गई, मगर लड़की दोपहर तक घर नहीं लौटी।
शिकायत और खुलासा
लड़की की मां ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूछताछ में आंचल की असलियत सामने आई। उसके बैग से दो वर्दियां, जिनमें एक पर स्टार और हपु लिखा था, हरियाणा पुलिस के बैज, ANCHAL नाम की नेम प्लेट्स और तिरंगे बरामद हुए।
परिवार ने बनाई दूरी
मामले के बाद आंचल का परिवार सामने नहीं आया। ना तो जमानत के लिए कोई पहुंचा और ना ही बयान दिया। परिवार में उसके माता-पिता और छोटे भाई-बहन रहते हैं। पिता मजदूर हैं और दादा मिट्टी के बर्तन बनाते थे। एक साल तक आंचल ने कई जगह पुलिसकर्मियों के साथ रहकर ड्यूटी का नाटक किया, लेकिन उसके कद-काठी को लेकर किसी को कोई शक नहीं हुआ। वह हर बार अपनी ड्यूटी की जगह बदलकर लोगों को भ्रमित करती रही।