बिग ब्रेकिंग

iPhone 17e: क्या मई 2026 में लॉन्च होगा Apple का अगला बजट स्मार्टफोन? जानिए संभावित फीचर्स

नई दिल्ली :- Apple के iPhones की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी एक नए बजट फ्रेंडली डिवाइस की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone 17e को मई 2026 में पेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल iPhone 17 सीरीज का भी लॉन्च नहीं हुआ है, जो हर साल सितंबर में होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि iPhone 17e, मेन सीरीज के कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

FotoJet 50

iPhone 16e के बाद अब iPhone 17e की बारी

कुछ हफ्ते पहले ही Apple ने iPhone 16e को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹59,900 रखी गई थी। अब कंपनी iPhone 17e की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। यह स्मार्टफोन भी ‘अफोर्डेबल’ कैटेगरी में आएगा, और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत ₹80,000 से कम होगी।

आ सकता है अपग्रेडेड C2 चिपसेट

जहां iPhone 16e को Apple की पहली C1 चिप के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं iPhone 17e में अगली पीढ़ी की C2 चिप देखने को मिल सकती है। इसके फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में इसको लेकर चर्चा ज़ोरों पर है।

कैमरा और डिस्प्ले में हो सकते हैं बड़े बदलाव

iPhone 16e में जहां सिंगल रियर कैमरा और स्टैंडर्ड नॉच दिया गया था, वहीं iPhone 17e में डुअल रियर कैमरा सेटअप और डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह नया मॉडल अपने पुराने वर्जन से कई मायनों में अपग्रेडेड होगा।

लॉन्च टाइमलाइन पर क्या कहा टिप्स्टर ने?

मीडिया रिपोर्ट्स में एक टिप्स्टर के हवाले से बताया गया है कि iPhone 17e को मई 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि Apple की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह रिपोर्ट सही निकलती है, तो आने वाले महीनों में इसके बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे