आम जनता को दिया बड़ा झटका, 2 रूपए बढ़ी दूध की कीमत
नई दिल्ली :- 1 मई से मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अब ग्राहकों को फुल क्रीम दूध 2 रुपए महंगा मिलेगा। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 69 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 से बढ़ाकर 56 रुपए लीटर कर दी गई है। वेरका ने भी अपने सभी प्रकार के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
क्यों बढ़े दूध के दाम?
मदर डेयरी का कहना है कि गर्मी में दूध का उत्पादन कम हो जाता है, लेकिन लागत बढ़ जाती है। पिछले कुछ महीनों में दूध तैयार करने की लागत 4 से 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ी है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। वेरका के अधिकारियों ने बताया कि पशु चारा, बिजली, परिवहन और प्रोसेसिंग खर्च में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा किसानों ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।
किसानों के हित में लिया गया फैसला
वेरका कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी किसानों को घाटे से बचाने के लिए की गई है ताकि वे दूध उत्पादन जारी रख सकें। वेरका का दूध पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में लोकप्रिय है और ग्राहक इसे शुद्धता के लिए पसंद करते हैं।
छोटे पैकेट पर भी बढ़े दाम
वेरका ने बताया कि 500ml और 200ml वाले पैकेटों में भी यही बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि दूध की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ग्राहकों को पहले की तरह शुद्ध और सेहतमंद दूध मिलेगा।