अब इन 4 शहरों में भी मिलेगा Airtel 5G का मजा, झमाझम चलेगा आपका मोबाइल इंटरनेट
ऑटोमोबाइल :- देश नेटवर्किंग के मामले में दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है. देश में पहले 2G फिर 4G नेटवर्क जाल बिछाया गया, और अब विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां देश में 5G नेटवर्क के विस्तारीकरण मे लगी हुई है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती Airtel तेजी से 5G नेटवर्क का जाल बिछाने में लगी हुई है. फिलहाल भारत के दक्षिणी हिस्से में शामिल 4 नए शहरों को 5G नेटवर्क की सुविधा दी जा रही है. अब Users अपने नेटवर्किंग से जुड़े कार्यों को बिना किसी रूकावट और तेज Speed से पूरा कर सकते हैं.
तिरुवंतपुरम और त्रिशूर के इन क्षेत्रों को मिलेगा 5G का लाभ
बता दे कि भारत के दक्षिणी भागो के इन शहरों तिरुवंतपुरम, कोझिकोड़े और त्रिशूर में 5G नेटवर्क सेवाए शुरू कर दी गई है. जबकि कोच्चि में पहले से ही 5G सेवा सुचारू रूप से चल रही है. तिरुवंतपुरम के कुछ शहरों कोझीकोड, कल्लई, कुट्टीचिरा, मीनचंदा, थोडायड में पहले से ही Airtel 5G नेटवर्किंग की सुविधा दी जा रही है. फिलहाल तिरुवंतपुरम के पट्टम, पलायम, कोवलम, वट्टीयूरकावे, पूर्वी किला, विंझीजम आदि शहरों को 5G सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा त्रिशूल जिले में ओलुर, ओलारिक्कारा, कुरकेंचेरी, त्रिशूर राउंड, नथधारा में Airtel यूजर्स को 5G की सुविधा दी जाएगी.
इन बड़े शहरों में भी 5G सेवा देने की योजना
भारती Airtel केरल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी साल के आखिरी तक सभी बड़े शहरों में 5G की सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, और कहा कि हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि कोच्चि के अलावा तिरुवंतपुरम, त्रिशूर और कोंझीकोंड में भी Airtel की 5G सेवाएं शुरू की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब Users बिना किसी Extra रिचार्ज के 20 से 30 गुना Speed से Network का लाभ उठा पाएंगे, और इन क्षेत्रों में यूजर्स को फेस बैनर में लेटेस्ट कनेक्टिविटी का फायदा भी मिलेगा.
Phone में 5G सेवा शुरू करने की प्रक्रिया
इसके अलावा भारती एयरटेल केरल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने बताया कि यदि आप उन इलाकों में रहते हैं जहां Airtel की 5G सेवा लांच कर दी गई है, और आप भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास 5G एक्सेस करने के लिए 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है. इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर SIM एंड नेटवर्क Setting में जाना होगा. फिर Preferred नेटवर्क Type में जाना होगा और 5G Only को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपके फोन में 5G सेवा सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी.