Aaj Ka Sarso Bhav: सरसों के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा मंडी भाव
चंडीगढ़ (Sarso Price) :- सरसों की पैदावार कर रहे किसानों के लिए सरसों के भाव को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है. अबकी बार सरसों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. अगेती फसलों की आवक कम होने के कारण किसानों को सरसों के अच्छे Rate मिल रहे हैं. जिस वजह से किसान में ख़ुशी की लहर बनी हुई है. हालांकि अभी मंडियों में सरसों आनी शुरू ही हुई है, अगेती फसल कम मात्रा में मंडियों में पहुंच रही है.
हरियाणा में सरसों का भाव
बता दे कि इस बार देश में सरसों उत्पादक राज्यों में किसानों ने ज्यादा रकबे में सरसों की बुआई की है. जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 से 8% सरसों का उत्पादन अधिक होगा. अलग- अलग स्थानों की मंडियों में किसानों को सरसों का भाव अलग-अलग मिल रहा है. January के अंतिम दिन में हरियाणा के बरवाला जिले में सरसों का भाव 5,725 रुपये, चरखी दादरी जिले में 6,055 रुपये, और सिवानी में 5,335 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा.
विभिन्न स्थानों पर सरसों का भाव
- दिल्ली 6105 जयपुर 6220
- शाजापुर 4505 छतरपुर 5310
- अलवर 6110 कोटा सलोनी 6695
- डीग 5830 भरतपुर 5830
- बीकानेर 5720 ग्वालियर 5610
- धनेरा 5560 जोधपुर 6055
- सुमेरपुर 6055 नागौर 6210
- आगरा 6755 मंदसौर 5105
- पंथवाड़ा 5395 डिसा 5395
- कामा 5830 देवास 4595
अशोकनगर, सुमेरपुर में सरसों का भाव
इसके अलावा अशोकनगर में सरसों का भाव 5,655 रुपये, श्रीगंगानगरी में 5,710 रूपये, सुमेरपुर में 6,055 रुपये, आगरा शारदा 6,595 रुपये, आगरा BP 6,610 रूपये, आगरा शमशाबाद/दिगनेर में सरसों का भाव 6,810 रुपये, कोटा महेश में 6,695 रूपये और गोयल कोटा में सरसों का भाव 6,035 रूपये प्रति क्विंटल रहा.