गोल्ड रेट

Gold Price Today: सोने के दाम 59 हजार रुपये के पार, अगले महीने टूट सकते है सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली :- सोने के भाव में दिन-प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही है. Gold Price ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. डेढ़ महीने के अंदर सोने की कीमत का New Life time हाई बन गया है. अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने के दाम की बात करें तो वहां पर सोने के दाम ₹59000 के पास पहुंच गए हैं. सप्ताह के कारोबारी दिन सोने के दाम ₹14000 से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold 2

सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी

2 फरवरी के दिन Gold में लाइफटाइम हाई देखने को मिला था. 2 February वाले दिन सोने के दाम ₹58847 तक पहुंच गए थे. उसके बाद March की शुरुआत की बात करें तो मार्च के शुरुआती दिनों में सोने का दाम 55000 के आसपास था. लेकिन अमेरिकी बैंकिंग क्राइम्स (American Banking Crimes) और उसके बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) की ब्याज दरों में इजाफा होने के कारण गोल्ड को सपोर्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से गोल्ड के दाम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं.

High Record पर पहुंचे सोने का दाम 

सोने का दाम ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. पहली बार सोने के दाम 59000 के पार गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर ₹1414 की तेजी के बाद ₹59420 पर सोने के भाव बंद हुए हैं. जबकि कारोबारी सत्र में सोना ₹59461 के साथ लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. बीते 3 दिनों में सोने के दाम 58000 के पास कारोबार कर रहे थे आज का सोने का भाव ₹58259 से शुरू हुआ है. वही 1 दिन पहले सोने के दाम ₹58006 पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा

अगर हम चांदी की कीमत की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार ₹2118 प्रति किलोग्राम की तेजी से ₹68649 पर बंद हुए हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ₹68710 पर पहुंच गई थी. अगर आज के चांदी के दाम की बात करें तो 67140 पर ओपन हुई थी और 1 दिन पहले चांदी के भाव ₹67513 थे. जल्दी चांदी के दाम भी 70000 तक पहुंच जाएंगे .

विदेशी बाजारों में सोना $2000 के पार

अगर हम अमेरिका के कॉमिक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर की बात करें तो वहां पर $62.70 प्रति औंस की तेजी के साथ $2002.40 प्रति औस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अगर हम सिल्वर की बात करें तो सिल्वर में 4.6%  कि तेजी आई है. सिल्वर फ्यूचर के दाम 22.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं. वही सिल्वर स्पॉट के दाम 4 .14 % की तेजी के साथ 22.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

60,000 से भी ज्यादा होगा सोने का दाम

आई आई एफ एल के वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) अनुज गुप्ता ने बताया है कि अमेरिकन बैंकिंग क्राइसिस और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ब्याज दर बढ़ने के कारण सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. उनका कहना है कि कुछ समय के बाद अमेरिका में सोने के दाम $2000 के पार चले जाएंगे. ऐसा हुआ तो भारत में भी सोने की कीमत 60000 तक पहुंच सकती है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button