India Vs Aus: दूसरे ODI मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा
नई दिल्ली, Cricket Special :- आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. बता दे कि टीम इंडिया को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया 234 बोल रहते हुए हार गई, इस लिहाज से यदि देखा जाए तो यह वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बुरी हार है, पिछला रिकॉर्ड 212 बोल का था.
दूसरे टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से हारा भारत
भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी और उसने महज 11 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है. दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खोला जाएगा. इस मैच के बाद ही पता चलेगा कि यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रहती है या फिर भारतीय टीम के नाम.
वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बुरी हार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 118 रनों का टारगेट बिना किसी Wicket गवाए ही हासिल कर लिया. ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने 66 बॉल पर नाबाद 121 रनों की साझेदारी की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 3 रन के स्कोर पर ही अपना शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज शानदार पारी नहीं खेल पाया, जिस वजह से टीम महज 117 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.