नई दिल्ली, Post Office Scheme :- पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए ‘ग्राम सुरक्षा योजना’ लेकर आया है. इस योजना के तहत कम निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. भारतीय पोस्ट Office भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन वित्तीय Scheme है. भारतीय डाक विभाग ग्रामीण लोगों के लिए समय- समय पर नई- नई योजनाएं लेकर आता है जिससे नागरिकों के पैसे की बचत भी होती रहे और उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे. आइए Post ऑफिस के कम निवेश पर ज्यादा Income वाली योजना के बारे में Detail से जानते है.
कम निवेश पर मिलता है बेहतर रिटर्न
Post ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आप कम निवेश करके अच्छा Return प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय डाक विभाग ग्रामीण नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जोखिम मुक्त योजनाओं को लागू करता है. डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही ‘Post ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना’ एक फूल जीवन बीमा पॉलिसी है जिसे 5 साल की Coverage के बाद एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में बदला जा सकता है. ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है. भारतीय Post ऑफिस की बचत योजनाओ को हमेशा से ही बेहतर माना जाता रहा हैै.
मिनिमम सम इंश्योरेंस राशि 10 हजार रुपये
इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत इसमें Minimum सम इंश्योरेंस 10,000 रुपये और Maximum सम इंश्योरेंस 10 लाख रुपये तक है. इसमें पॉलिसीधारक 4 वर्षों के Coverage के बाद Loan सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं. वही अगर 5 साल से पहले यह Scheme छोड़ दी जाती है तो पालिसीधारक Bonus के लिए पात्र नहीं होगा. 59 वर्ष की आयु में पॉलिसीधारक अपने पॉलिसी को एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में बदल सकता है. बशर्ते Policy रूपांतरण की तिथि प्रीमियम समाप्ति की तिथि के 1 वर्ष के भीतर न आए.
50 रुपये प्रतिदिन जमा कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा
इसके अलावा यदि Policy सरेंडर कर दी जाती है तो कम बीमित राशि का अनुपातिक बोनस उपलब्ध करवाया जाता है. फिलहाल Bonus 60 रुपये प्रति 1000 रुपये नकद आश्वासन प्रतिवर्ष है. वही योजना के तहत पॉलिसीधारक 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जमा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. Policy में प्रतिमाह 1515 रूपये का निवेश करके पॉलिसीधारक पॉलिसी मैच्योरिटी के बाद कुल 34.60 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकता है. 55 वर्ष की अवधि पर मैच्योरिटी लाभ 31.60 लाख रुपए, 58 वर्ष की अवधि पर मैच्योरिटी राशि 33.40 लाख रुपए और 60 साल की अवधि पर मैच्योरिटी राशि 34.60 लाख रुपये मिलती है. इसलिए ग्रामीण नागरिक जल्द से जल्द पोस्ट ऑफिस द्वारा लाइ गई इस Scheme का लाभ उठाए.