हरियाणा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंच रहे क्वेश्चन पेपर
कुरुक्षेत्र :- आज से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई. बता दे की परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे रखा गया था, परंतु सुबह के 10:30 बजे तक भी परीक्षा शुरू नहीं हुई. जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो पाई, स्कूल में बच्चे परीक्षा का इंतजार करते रह गए परंतु क्वेश्चन पेपर नहीं आए.
विद्यार्थी करते रहे प्रश्नपत्र के लिए इंतजार
स्कूलों के प्रिंसिपल जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर रहे हैं, परंतु उन्हें एक ही जवाब मिल रहा है कि थोड़े समय के बाद प्रश्न पत्र पहुंच जाएंगे. किसी भी परीक्षा में पांच 10 मिनट की देरी हो जाए तो समझा जाता है, परंतु 2 घंटे तक अगर आपको यही कहा जाए कि अभी आ रहे हैं क्वेश्चन पेपर, तो यह बिल्कुल गलत है.
इतने समय तक विद्यार्थियों को इंतजार नहीं करवाना चाहिए. इस प्रकार की कोई स्थिति बन रही थी, तो इसे निपटने के लिए विभाग को कुछ ना कुछ कदम उठाने चाहिए थे.