चंडीगढ़

PPP Update: अगर आपकी Family ID में भी है कोई गलती, तो 30 मार्च से पहले ऐसे करवा सकते है सही

चंडीगढ़ :- फैमिली आईडी (PPP Update) को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. 30 मार्च 2023 से पहले जिसकी भी फैमिली आईडी में कोई भी दिक्कत या कमी हो तो जल्दी से जल्दी ठीक करवा ले और आपके पास अगर कोई कॉल आती है तो फैमिली आईडी के बारे में उनको सही जानकारी दें. अगर आप 30 मार्च से पहले अपनी Haryana Family ID को ठीक नहीं करवाते हैं तो आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं मिलेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana ppp

महत्वपूर्ण पॉइंट्स

  • एक मोबाइल नंबर केवल एक ही फैमिली आईडी में होना चाहिए. अगर आप दूसरी Haryana PPP बनवाते हैं तो उसमें Same मोबाइल नंबर नहीं होना चाहिए.
  • अपने उम्र का सबूत अपलोड करें और अपनी Date Of Birth को अपने डॉक्यूमेंट प्रूफ के अनुसार ही भरे न की आधार कार्ड के अनुसार.
  • अपना, अपने माता-पिता का नाम या पति पत्नी का नाम अपने उचित दस्तावेज के अनुसार ही लिखवाए, किसी प्रकार की गलत जानकारी ना दें.
  • आपको अपनी PPP के लिए वही मोबाइल नंबर देना चाहिए जो 24 घंटे उपलब्ध रहे, यह नंबर पर्सनल नंबर होना चाहिए.
  • अपने घर के पते के साथ-साथ आपके आसपास किसी खास जगह या घर या पंचायत भवन आदि को लैंड मार्क के तौर पर जरूर लिखवाए.
  • अपनी आमदनी को सही लिखवाए. अगर कहीं कम या ज्यादा Verify हो गई है तो उसके लिए ग्रीवांस से रिक्वेस्ट लगवा दें.
  • अपनी जाति सही चेक करें. अगर जाति गलत हो गई है तो उसे ठीक करवा ले. अगर वेरीफाई नहीं हुई है तो उसके लिए रिक्वेस्ट डालें.
  • अगर कोई दिव्यांग है और उसने अपनी आईडी में डिटेल्स नहीं दी है तो जरूर दें. ध्यान रहे जो सर्टिफिकेट 1 सितंबर 2022 से पहले के हैं और हाथ से लिखे हुए हैं, जिनके ऊपर बारकोड नहीं है वह सब रद्द हो जाएंगे. इसलिए अपने नए कार्ड बनवाकर ही अपलोड करें.
  • किसी भी व्यक्ति की Single Family I’d मान्य नहीं होगी, चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग.
  • अपनी फैमिली आईडी में कोई भी गलती है तो वह सभी अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करवा ले.
  • अगर आपके पास कोई कॉल आती है तो ध्यान रहे किसी के साथ कोई OTP Share ना करें और ना ही Bank Account की कोई डिटेल शेयर करें.

ऑपरेटर, ग्राहक की संपूर्ण जानकारी भरें

अगर आप भी अपनी Family ID बनवा रहे हैं तो मोबाइल ओटीपी को जरूर बताएं. OTP आधार कार्ड पर Registered Mobile Number  और फैमिली आईडी पर रजिस्टर नंबर दोनों पर आएंगे. यदि आपने Aadhar Card से लिंक मोबाइल नंबर खो दिया है, फेंक दिया है, रिचार्ज नहीं किया है तो पहले आप अपने आधार कार्ड को अपने चालू नंबर के साथ अपडेट करवाएं. उसके बाद फैमिली आईडी को ठीक करवाएं.

फैमिली आईडी ठीक करवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • परिवार में सभी के आधार कार्ड.
  • परिवार के सदस्यों के वोटर कार्ड..
  • परिवार के सदस्य के बैंक खाते की पासबुक.
  • परिवार के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र.
  • परिवार के सदस्यों के पैन कार्ड.
  • परिवार के सदस्य के पांचवी, आठवीं, दसवीं की मार्कशीट या School स्थानांतरण पत्र.
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र.
  • सभी दस्तावेज Original होने चाहिए.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button