नारनौल वासियो को बड़ी सौग़ात, अब इस टाइम डायरेक्ट गुरुग्राम के लिए चलेगी बस
नारनौल :- रोडवेज की तरफ से दिल्ली व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी जाएगी. अब से दिल्ली व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों को अवैध वाहनों में सफर करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि विधायक डॉ अभय सिंह यादव की सिफारिश के बाद रोडवेज विभाग ने नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक रोडवेज बस चलाने का निर्णय लिया है. प्रतिदिन सुबह 5:10 पर नांगल चौधरी के अस्थाई Bus Stand से यह बस रवाना होगी. इस बस Facility से सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी.
Delhi व रेवाड़ी यात्रियों के लिए खुशखबरी
आप सबको बता दे कि नांगल चौधरी तहसील के अंतर्गत लगभग 100 से भी अधिक गांव व ढाणियों हैं. गांव के हजारों युवा दिल्ली व गुरुग्राम में नौकरियां करते हैं, जिसके लिए उन्हें ड्यूटी पर सुबह 9:00 बजे पहुंचना होता है. परंतु नांगल चौधरी से लेकर गुरुग्राम तक अभी तक कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिसकी वजह से बहुत से लोग अवैध वाहनों के इंतजार में खड़े रहते थे. इस इंतजार में उनका बहुत समय बर्बाद हो जाता था. काफी बार घंटों इंतजार के बाद उन्हें कोई अवैध वाहन नारनौल पहुंचाता था. दैनिक यात्रियों का कहना है कि अवैध वाहन चालकों को सवारियों का लालच होता है, इसलिए वह रस्ते में रुक कर जाती हैं.
अवैध वाहन से सफर करना है मुश्किल
अवैध वाहन अपनी क्षमता से अधिक सवारियां को साथ लेकर जाती हैं, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर हम निजी वाहन से सफर करें तो वह चालक मनमर्जी का किराया वसूलते हैं. इन सब परेशानियों का सामना करने के बाद ग्रामीण लोगों ने हलका विधायक डॉ अभय सिंह यादव को समस्या से अवगत करवाया. उसके बाद डॉ अभय सिंह यादव ने रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक को बस सेवा शुरू करने की अपील दी. जिसके बाद जीएम ने सुबह 5:10 पर नांगल चौधरी के अस्थाई बस स्टैंड से एक्सप्रेस बस चलाने के निर्देश जिला निरीक्षक को दिए. जीएम का कहना है कि सोमवार की सुबह से यह New Facility यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.
दैनिक यात्रियों का अब से सफर होगा सुरक्षित
नांगल चौधरी के विधायक Dr. Abhay Singh Yadav का कहना है कि नांगल चौधरी से हर रोज लाखों यात्री अवैध सवारी वाहनों की सहायता से नारनौल जाते हैं. नारनौल के बाद वहां से बस पकड़ कर उन्हें दिल्ली या गुरुग्राम जाना होता है. ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए हाल ही में फैसला लिया गया है कि नांगल चौधरी से इफको चौक गुरुग्राम तक एक Express Bus सुविधा जारी की जाएगी. इसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्री इफको चौक से Metro पकड़ सकते हैं.
यात्रियों को भागदौड़ की परेशानी से मिलेगी राहत
हर रोज बहुत से लोगों को Duty पर जाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती थी. परंतु अब नांगल चौधरी से 5:10 बजे चलने वाली बस से सभी यात्रियों की भागदौड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इसके लिए पंचायत समिति के चेयरमैन कर्मपाल यादव, भंगारका के सरपंच राजेंद्र प्रसाद, कमानिया के सरपंच मखनलाल, जिलेसिंह दताल, बिक्रम सिंह ने डॉ अभय सिंह यादव का खूब आभार व्यक्त किया.