2000 रूपये के नोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में स्वयं किया खुलासा
नई दिल्ली :- 2 हजार रूपये के नोटों को लेकर हाल ही में बड़ा Update सामने आया है. आपको बता दें कि इस नोट को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं खुलासा किया है. वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद को बताया कि Automatic Teller Machine ATM में 2,000 के नोट करने या ना भरने को लेकर बैंक को कोई Guideline नहीं दी गई है.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की Report
वित्त मंत्री ने कहा कि लेंडर्स से खुद तय करते हैं कि उन्हें Cash वेडिंग मशीनों में कितने रुपए के नोट Load करने हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की Annual Report के अनुसार मार्च 2017 के अंत तक और 2022 मार्च के अंत तक 500 रूपये और 2000 रूपये मूल्य वर्ग के बैंक नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड रुपए तथा 27.057 लाख करोड रुपए था.
बैंकों को जारी नहीं की गई कोई Guidelines
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा है कि ATM में 2 हजार के नोटों को भरने या ना भरने को लेकर बैंकों को कोई Guidelines नहीं दी गई है. बैंक पिछले उपयोग, Consumer की जरूरत, Seasonal Trend आदि के आधार पर ATM में Amount और कौन से नोटों की ज्यादा आवश्यकता है, का एसेसमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने कहा 31 मार्च 2023 तक केंद्र सरकार के लोन / लायबिलिटीज का कुल अमाउंट लगभग 155.8 लाख करोड रुपए ( जीडीपी का 53% ) अनुमानित है. इसमें से अनुमानित बाहरी लोन मौजूदा एक्सचेंज रेट पर 7.03 लाख करोड रुपए ( जीडीपी का 2.7% ) है.
Exchange Rate की अस्थिरता
वित्त मंत्री ने कहा कि बाहरी ऋण का हिस्सा केंद्र सरकार के कुल लोन/लायबिलिटीज का लगभग 4.5 प्रतिशत और जीडीपी का 3 फ़ीसदी से कम है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि RBI ने सरकार के परामर्श से हाल ही में एक्सचेंज रेट की अस्थिरता और ग्लोबल स्पिलओवर को कम करने के लिए फॉरेक्स फंडिंग के सोर्स में विविधता लाने तथा विस्तार करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है.