Haryana Weather: हरियाणा में बारिश गेहूं और सरसों के लिए बनी आफत, अब इन दो दिनों में भारी बारिश की संभावना
अंबाला :- हरियाणा के अंबाला में मौसम ने फिर से अपना रुख बदला है. सोमवार की सुबह मौसम साफ था, परंतु दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए तथा थोड़ी देर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश होने के कारण गलियों में जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं. इतना ही नहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. गेहूं और सरसों की कटाई के समय बारिश होने से किसानों का नुकसान होने की संभावना बढ़ रही है.
23- 24 मार्च को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वोत्तर के चलते 20 मार्च तक बारिश की संभावना बताई गई थी. अंबाला में शनिवार को भी पूरा दिन बूंदाबांदी रही थी. इसके साथ ही एक बार फिर सोमवार को बारिश शुरू हो गई. हालांकि विभाग ने 21 और 22 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना बताई है . परंतु 23 व 24 मार्च को फिर से बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
किसानो का हुआ नुकसान
फसल की कटाई के समय होने वाली बारिश से किसानों को बहुत नुकसान पहुंचेगा. इस समय फसल पक कर तैयार हो चुकी है. मौसम विभाग द्वारा दी गई इस चेतावनी से किसानों की चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती दिखाई दे रही है. हरियाणा के कुछ जिलों में बीते दिन औलावृष्टि भी हुई है. इससे किसानो की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है.