योजना

Haryana Scheme: हरियाणा में गोद ली हुई बेटी के लिए भी इस योजना के तहत मिलती है मोटी रकम, यहाँ से चेक करे योग्यता और अप्लाई प्रोसेस

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है. उन्हीं योजनाओं में शामिल एक योजना है जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना  सरकार. सरकार द्वारा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य लिए सुकन्या समृद्धि योजना क्रियान्वित की जा रही है. अगर आपके घर में एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है और आप बेटी के भविष्य के लिए पढ़ाई, उच्च शिक्षा एवं शादी आदि के लिए योजना बना रहे हैं तो सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को इसी उदेश्य से बनाया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana cm

दत्तक पुत्री भी ले सकती है योजना का लाभ

यह योजना केवल बेटियों के लिए ही बनाई गयी है. इस योजना का लाभ दत्तक पुत्री (जिसे गोद लिया हो) भी प्राप्त कर सकती है. सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना (Short Time Saving Scheme) है, जो बेटियों के भविष्य में होने वाले खर्च को पूरा करेगा.  योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू किया गया है. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के नाम से माता पिता या उनके Legal अभिभावक द्वारा यह Account खुलवाया जा सकता है. जो कि 250 रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख रुपये हो सकता है.

नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक में खुलवा सकते हैं खाता 

इस योजना का खाता परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता पिता या अन्य कोई अभिभावक Open करवा सकता है. योजना के तहत केवल बेटियों का खाता खोला जाता है. उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के लिए कुछ जरूरी Documents की आवश्यकता होती है जिनमें बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र, अभिभावक के पते का प्रमाण तथा फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड) इत्यादि शामिल होते हैं. आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट अपने किसी भी नजदीकी डाकघर या अधिकृत Bank में जाकर खुलवा सकते है.

अपने अकाउंट को दूसरे जगह भी कर सकते हैं ट्रांसफर 

इस योजना के लिए बालिका की अधिकतम प्रवेश आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है. सालाना निवेश राशि 1000 रुपये से एक लाख 50 हजार रुपये है. सुकन्या समृद्धि योजना में कुल 15 वर्ष तक Premium राशि जमा करनी होती है, जिसकी Mature अवधि 21 वर्ष है. वर्तमान में इस योजना में 7.60 प्रतिशत ब्याज की दर प्राप्त होती है. जब बेटी 18 साल की हो जाती है उसकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत राशि निकालने का Optiin भी मिलता है. यदि आप चाहें तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता दूसरी जगह भी Transfer करवा सकते है. यदि लड़की बालिग होने के बाद अपना अकाउंट खुद चलाना चाहे तो इस योजना में यह प्रावधान भी है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button