हरियाणवी जोड़े की US से TV पर की अनोखी शादी, बारात गई मगर न दूल्हा गया और न दुल्हन आई
सोनीपत :- आधुनिक जमाने के साथ- साथ आज के युवाओं की विचारधारा भी बदलती जा रही है. जहां कुछ युवा अपने सामाजिक रीति- रिवाजों से ऊपर उठकर निर्णय ले रहे हैं, वहीं कुछ युवा आज भी अपने रीति रिवाजों को पूरी शिद्दत के साथ निभा रहे है. एक ऐसा ही उदाहरण हरियाणा के Sonipat जिले से देखने को मिला. सोनीपत जिले का बेटा अमित और करनाल की बेटी आशु ने सात समुद्र पार बैठकर भी हरियाणवी रीति- रिवाजों के साथ अपनी शादी संपन्न करवाई.
शायद ही देखी होगी ऐसी अनोखी शादी
अमित और आशु की शादी ऐसी अनोखी शादी है, जो शायद ही पहले किसी ने देखी होगी. क्योंकि इस शादी में ना तो बारात के साथ दूल्हा गया और ना ही बारात के साथ दुल्हन ससुराल आई. 19 March दोनों की शादी की Date फिक्स हुई थी, परंतु कारणवश दोनों समय पर इंडिया नहीं पहुंच पाए, जिस वजह से दोनों ने Online तरीके से सारे रीति रिवाज निभाते हुए शादी करने का फैसला लिया. दूल्हा- दुल्हन जहां USA में शादी की सारी रस्में कर रहे थे वही दोनों के परिजनों ने सात समुंदर पार रहते हुए Online तरिके से सारी रस्में पूरी की.
वर्ष 2014 में मलेशिया में की नौकरी की शुरुआत
सोनीपत जिले के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित लाकड़ा ने वर्ष 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी से नौकरी की शुरुआत की थी. इसके बाद उसने वर्ष 2017 में USA में स्वयं की ट्रैकिंग कंपनी बना ली, वहीं पर उसकी मुलाकात करनाल निवासी Aashu से हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया, और 19 March को पूरे रीति- रिवाजों के साथ शादी रचा ली. वहीं परिजनों ने भी Online तरीके से शादी की सारी रस्में निभाई.
परिजनों ने निभाई ऑनलाइन निभाई सारी रस्में
अमित के परिजनों ने सोनीपत में ही एक Banquet हॉल में सगाई और टीका कार्यक्रम रखा उसके बाद बारात करनाल पहुंची, और बारात का पुरे जोश से स्वागत किया गया. दोनों की शादी की सारी रस्में Online निभाई गई. वही आशु की कुछ रिश्तेदार USA में ही रहते हैं जिन्होंने वही पर हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ उनके हल्दी से लेकर फेरो तक की प्रक्रिया पूरी करवाने में योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने Online स्क्रीन पर ही अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया, और फिर बारात बिना दुल्हन लिए वापस घर लौट आई.
परिजनों में बना खुशी का माहौल
शादी समारोह संपूर्ण होने पर दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों में खुशी का माहौल है. अमित के परिजनों को इस बात की खुशी है कि सात समंदर पार होने के बावजूद भी उनकी मिट्टी के परंपरागत रीति रिवाजों को बनाए रखा. वही अमित की मां ने कहा कि उसका बेटा अमेरिका में रहता है, वही पर अमित के ताऊ का Boy और Sister भी रहती हैं, उन्होंने ही सारी रस्में पूरी करवाई है, और शादी संपन्न होने के उन्हें बहुत खुशी है.