चंडीगढ़

Indian Railway: दौड़ती हुई शान-ए-पंजाब ट्रेन में अचानक खुली डिब्बों की कपलिंग, दो हिस्सों में बटी ट्रेन

चंडीगढ़ :- नई दिल्ली से अमृतसर जा रही शान-ए-पंजाब Train के डिब्बों की अचानक कपलिंग खुल गई. इससे दौड़ती हुई Train दो हिस्सों में बट गई. परंतु, Driver और Guard की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते – होते टल गया. आपको बता दें कि यह घटना समालखाbIndian Railway स्टेशन और पानीपत रेलवे स्टेशन की है. नई दिल्ली से अमृतसर जा रही ट्रेन शान-ए-पंजाब ने समालखा रेलवे 7:51 पर Cross किया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 2

चलती ट्रेन में 8 डिब्बे अचानक हुए अलग

समलखा से करीब 2 किलोमीटर आगे निकलते ही Track पर दौड़ती हुई Train के पीछे से 8 डब्बे अचानक अलग हो गए. इसके साथ ही कुछ डिब्बे इंजन समेत आगे दौड़ते गए, जबकि कुछ डब्बे पीछे ही रह गए . भगवान की रहमत रही की डिब्बी Railway Track से नीचे नहीं उतरे और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. Railway Team के अनुसार यह हादसा गाड़ी के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग खुलने से हुआ है जिसके कारण Train करीब 40 मिनट तक रुकी रही.

हादसे के मौके पर बुलाई Railway Team

काफी दूर जाने के बाद पायलट ने Train को रोका. हादसे की सूचना Railway Helpline Control Room Number पर दी गई. इसके साथ ही हादसे की सूचना पानीपत तथा समालखा अधिकारियों को भी दी गई. मौके पर रेलवे टीम को बुलाकर ट्रेन को दोबारा जोड़ने का काम शुरू किया गया. काफी देर प्रयास करने के बाद, आखिरकार Train के दोनों हिस्सों को नजदीक लाया गया और फिर से कपलिंग की सहायता से जोड़ा गया.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button