Faridabad News: भूकंप के झटकों ने खोली बिल्डरों की पोल, फरीदाबाद के टावरों की दीवारों में आई दरार
फरीदाबाद :- मंगलवार रात को देश के कई शहरों में भूकंप के झटके देखने को मिले थे. वहीं भूकंप का प्रभाव ग्रेटर फरीदाबाद की बीपीटीपी पार्क एलिट प्रीमियम सोसायटी सेक्टर 84 में भी दिखाई दिया था. इस भूकंप के झटके भले ही सामान्य रहे हो, लेकिन झटको का प्रभाव सोसाइटी के तीन टावर जी, के व एल की दीवार पर देखा जा सकता है. इन दीवारों में दरार आ गई है. रहने वाले लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दरार बिल्डर द्वारा खराब निर्माण सामग्री का उपयोग करने की वजह से आई है.
बिल्डरों ने किया खराब निर्माण सामग्री का इस्तेमाल
वही अब पता चला है कि बिल्डर ने इन तीनों टावरो का ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट ही नहीं लिया है. इस टावर के लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रह रहे हैं. इसके अलावा अन्य टावरों की दीवार पर भी दरार आई हुई है, लेकिन उस टावर में इससे अधिक गहरी दरार आई है. इस वजह से सोसाइटी के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं, जिला नगर योजनाकार रेणुका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक उनके पास कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है.
भय के साए में जी रहे हैं यह लोग
शिकायत आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. टावर के निवासी विकास वर्मा ने बताया कि टावर का ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं लेना, ही दरारों की प्रमुख वजह बना है. बिल्डर खराब भवन सामग्री के उपयोग से परिचित है और आक्यूपसी सर्टिफिकेट जारी करने वाली टीम टावर को अनफिट घोषित कर देगी, इसलिए बिना सर्टिफिकेट के पजेशन दे दिया गया. टावर जेन निवासी करण खान ने बताया कि बिना ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के पहले ही वह भय के साए में जी रहे थे और मंगलवार रात आए भूकंप ने खराब भवन सामग्री निर्माण की भी पोल खोल दी.