इस तारीख से महंगी हो रही है सबकी पसंदीदा Hero Splendor बाइक, सीधे इतने रूपए बढ़ जाएगी कीमत
ऑटोमोबाइल, Hero Scooter Price :- देश में ग्राहकों द्वारा सबसे पसंद किए जाने वाले Hero स्कूटर और मोटरसाइकिल को लेकर बङी ख़बर आई है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocrop कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द कंपनी अपने प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी करेगी. यदि आप भी Hero का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस मौके का फायदा उठाएं वरना आने वाले दिनों में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट में 1 April 2023 से अपने लाइनअप स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतों में 2% तक की वृद्धि की जाएगी.
1 अप्रैल से कंपनी बढ़ाने जा रही Bike की कीमत
कंपनी द्वारा दीं गई जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट की कीमतों में 2 फीसदी तक वृद्धि करने की सोच रही है ऐसे में सबसे ज्यादा बिकने वाली Bike हीरो स्प्लेंडर भी पहले की अपेक्षा 2 फ़ीसदी तक महंगी हो सकती है. कंपनी ने बताया कि OBD-2 मानदंडों पर खरा उतरने के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे बदलाव कीमतों में की जा रही बढ़ोतरी का महत्वपूर्ण कारण है. वहीं उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में सरकारी योजना और अच्छे कृषि उत्पादन से ग्रामीण क्षेत्रों में Bike कि ज्यादा मांग देखी जा रही है. कम्पनी के लिए यह है एक अच्छा संकेत है क्योंकि उनकी Growth मोमेंटम आगामी त्योहारी सीजन तक रहने की उम्मीद है.
Bikes में मिलने वाले फीचर्स
हीरो Motocrop के अनुसार OBD-2 ट्रांजीशन के कारण लागत में वृद्धि होने कारण कीमतों में बदलाव करना पड़ता है. हाल ही में कंपनी ने हाईटेक XTEC नया Model प्रस्तुत किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 83,368 रूपये है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और विभिन्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि नए Features शामिल किए गए है. हीरो मोटोक्रॉप द्वारा हाल ही में ऑल न्यू XOOM 110 लांच किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 68,599 रुपये है.
हीरो का नया प्रोडक्ट TVS जूपिटर जैसी स्कूटर को दे रहा कड़ी टक्कर
हीरो मोटोक्रॉप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 1 अप्रैल से Bike की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. Hero मोटोक्रॉप द्वारा तैयार किया गया स्कूटर XOOM 110 विभिन्न Features से भरपूर हैं. झूम 110 स्कूटर का मुकाबला हीरो एक्टिवा एच स्मार्ट और TVS जूपिटर जैसे Scooter भी नहीं कर सकते. हीरो मोटोक्रॉप स्कूटर और बाइक ग्राहकों द्वारा काफी बड़ी मात्रा में पसंद किए जाते हैं. दुपहिया वाहन निर्माण करने वाली यह देश की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है.