Indian Railway: रेलवे में सफर करने वालो की हुई चांदी, भारतीय रेलवे ने घटाया ट्रेन का किराया
नई दिल्ली :- रेलवे ने Train के AC Economic Class का किराया कम कर दिया है. किस बात की जानकारी रेलवे ने एक Notification जारी करके दी है. रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों ने पहले से टिकट की Booking करा ली है उन यात्रियों के Extra पैसे वापस कर दिए जाएंगे. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन – किन यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.
Ac Economic Class का किराया हुआ कम
रेलवे की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, रेलवे ने Passengers के लिए AC3 Economic Class का किराया सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों को कंबल और चादर की सुविधा भी दी जाएगी.
पुराना सिस्टम होगा फिर से लागू
रेलवे की अधिकारिक Website के अनुसार Economic Coach की बुकिंग में पुराने System को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद से अब ट्रेन के AC3 Economic Coach में सफर करना पहले की तरह सस्ता हो गया है.
रेलवे चलाता है केवल 463 AC3 Economic Coach
भारतीय रेलवे के अनुसार 463 AC 3 Economic Coach चलाता है. जबकि सामान्य AC कोचो की संख्या 11,277 है. AC 3 Economic Coach की सुविधा सामान्य AC 3 से बेहतर है.
क्यों किया रेलवे ने किराया कम
रेल अधिकारियों के अनुसार AC 3 Coach में बर्थ की संख्या 72 होती है. जबकि AC 3 Economic में बर्थ की संख्या 80 होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि AC 3 कोच की अपेक्षा AC 3 Economic कोच में Berth की चौड़ाई थोड़ी कम होती है.