नई दिल्ली

Toll Tax Rate Hike: अब हाईवे पर सफर हुआ और भी महंगा, एक अप्रैल से इतने रूपए बढ़ जायेगा Toll Tax

नई दिल्ली :- यदि आप भी अक्सर अपनी कार से Highway पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण Highway पर Toll Tax दर बढ़ने की तैयारी हो चुकी है. आने वाली 1 अप्रैल से गुरुग्राम से गुजरने वाले Highway और Expressway पर चढ़ना महंगा हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार दिल्ली – जयपुर Highway के खेड़की दौला,  गुड़गांव सोहना रोड पर घमडोज टोल प्लाजा को पार करने के लिए 5 से 10% अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KhabriExpress compressed

खेड़की दौला पर दोनों तरफ से 160 रूपये  Toll Tax

इसके अतिरिक्त दिल्ली मुंबई – एक्सप्रेस वे पर टोल रेट में 3 से 6% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस प्रस्ताव पर गौर किया जाएगा. इसके बाद आपसी बातचीत के आधार पर ही टोल की नई दरों को मंजूरी दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक तरफ से जाने के लिए 80 रूपये का टोल चुकाना होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस Toll पर वापसी पर्ची का सिस्टम नहीं है इसलिए वापसी में भी आपको 80 रूपये Toll Tax देना पड़ता हैं.इससे आने – जाने के लिए कार चालक को टोल पर एक टोटल ₹160 का भुगतान करना होता है.

बढ़ाया जाएगा Toll Tax

आपको बता दें कि आने वाले समय में टोल टैक्स को 80 रूपये से बढ़ाकर 85 रूपये किया जाने का Plan है . यानी अब आपको टोल पर 160 के बजाय 170 रूपये का भुगतान करना पड़ सकता है. खेडकी दौला टोल प्लाजा से रोजाना 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. बदलाव के बाद इस टोल से गुजरने वालों का सफर 10 रूपये महंगा हो जाएगा.

दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी Toll Tax में बढ़ोतरी

दिल्ली मुंबई Expressway की शुरुआत हुए 1 महीने  से ज्यादा का समय हो चुका है. इस पर 2.19 रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से Toll Tax वसूला जाता है. परंतु अब नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से यहां टोल टैक्स Rate बढ़ने की संभावना बताई जा रही है. NHAI सूत्रों का दावा है कि यहां पर भी रेट में 3 से लेकर 5% की बढ़ोतरी हो सकती है. परन्तु इस बारे में सही जानकारी 31 मार्च को ही दी जाएगी. आपको बता दें कि सोहना रोड पर स्थित घामडोज Toll Plaza पर Four Wheelers को एक तरफ से 115 रूपये तथा 24 घंटे में वापसी पर  60 रूपये टोल देना होता है. जिसका आने जाने में कुल खर्च 175 रूपये होता है. इस Toll Plaza पर भी दोनों तरफ से Toll Tax बढ़ाए जाने की उम्मीद बताई जा रही है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button