Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीज, वरना हो जायेंगे कंगाल
Vastu Tips :- कई लोग वास्तु में बहुत विश्वास करते है. अपने घर का सारा सामान वास्तु के अनुसार रखते हैं. वास्तु के अनुसार टूटे-फूटे बर्तन, Mirror, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) आती है और व्यक्ति मानसिक परेशानियों का शिकार हो जाता है. साथ ही लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है.
पुराने कपड़ों को कर दे दान
अक्सर लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों को इकट्ठा करके रख देते हैं. फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में Negative मानसिकता और ऊर्जा फैलती है. इस तरह के कपड़ो को किसी को दान कर देना चाहिए और इसका किसी और काम में Use करना चाहिए. कई लोग घर के बाहर वाले गेट पर भी कबाड़ रखकर छोड़ देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी जी नहीं आती.
छत पर ना रखे कबाड़ या फालतू सामान
साथ ही यह आपको जिंदगी की तरक्की में भी समस्या उत्पन्नन करता है . घर के छत पर भी गंदगी नहीं छोड़नी चाहिए. यह घर में पैसों की तंगी का कारण बन सकती है. ध्यान रहे कि घर की छत पर कबाड़ अथवा फालतू सामान बिल्कुल भी न रखें. कहा जाता है कि इससे पितृ दोष भी पैदा होता है.
अपने पास न रखे फटा हुआ पर्स
पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जिन्हें देखकर मन ख़ुश होता है. इसलिए कभी भी फटा हुआ Purse और टूटी हुई तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. जेब में भी कभी भी फैले हुए पैसे ना रखें. देवी-देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरें या फिर खंडित मूर्तियां कभी भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे आर्थिक नुकसान होता है.
एक साथ एक ही देवी देवता की न लगाए तस्वीर
इसके अलावा देवी-देवताओं के चित्रों से घर को नहीं सजाना चाहिए. कई बार लोग एक साथ ही एक ही देवी या देवता की 3-4 मूर्तियां और चित्र लगा लेते हैं, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं. इसीलिए लोगों को अपने घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.