Chanakya Niti: कभी भी भूलकर अपनी पत्नी से शेयर न करे ये 5 बातें, वरना पड़ जांयेंगे लेने के देने
Chanakya Niti :- चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में जीवन के अनेक पहलुओं के बारे में बताया है. जीवन के हर पहलू के बारे में उन्होंने व्याख्या की है कि किस प्रकार आप अपने जीवन को सुख और समृद्धि बना सकते हैं. जैसा कि आप जानते है सनातन धर्म में विवाह से पहले लड़के और लड़की की कुंडली मिलाई जाती है. इससे यह ज्ञात किया जाता है कि विवाह पश्चात दोनों का वैवाहिक जीवन कैसा बीतेगा?
कुंडली मिलाने से मिल जाती है साफ जानकारी
कुंडली मिलान से साफ जानकारी मिलती है कि शादी के बाद वर और वधु का रिश्ता कैसा रहेगा. वहीं, कुंडली मिलान में नाड़ी और भकूट दोष लगने पर किस प्रकार इसका निपटारा किया जा सकता है इस बारे में भी परामर्श किया जाता है. जबकि, राक्षस गण मिलने पर कहा जाता है कि इनकी शादी नहीं होनी चाहिए. हालांकि, शादी के बाद विचारों के आदान प्रदान और व्यवहार में तालमेल न होने के कारण झगड़ा हो जाता है.
कभी ना बताएं यह पांच बातें पत्नी को
इस स्थिति में पति और पत्नी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हैं. इसके लिए आचार्य चाणक्य ने बताया है कि पुरुषों को कई बातें अपनी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए. यदि आप भी सुखी वैवाहिक जीवन बिताना चाहते हैं, तो भूलकर भी ये 5 बातें अपनी पत्नी को न बताएं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
1. आचार्य चाणक्य की मानें तो अपनी पत्नी को दान के बारे में कभी न बताएं. शास्त्रों में लिखा है कि दान की जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए. अगर करते हैं, तो दान का पुण्य नहीं मिलता है , पत्नी को तो भूलकर भी नहीं बताना चाहिए. बजट बिगड़ने पर आपकी पत्नी दान देने के लिए ताला मार सकती है. इसके लिए हमेशा गुप्त दान करें.
2. आचार्य चाणक्य का कहना है कि अपनी कमाई के बारे में अपनी पत्नी को जानकारी नहीं देनी चाहिए. आप कितना कमा रहे हैं, इसकी जानकारी आपको और आपकी कंपनी को होनी चाहिए. अगर पत्नी को आपकी कमाई का पता चल गया, तो वह आपके बजट को बिगड़ सकती है. साथ ही आपके Personal खर्चे पर भी लगाम कस सकती है.
3. आचार्य चाणक्य का यह भी कहना है कि अपनी कमजोरी भी पत्नी नहीं बतानी चाहिए. यदि आपकी पत्नी आपकी किसी भी कमजोरी को जान लेती है, तो वह किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में कमजोरी को मुद्दा अवश्य बनाएगी. इसके लिए छोटी या बड़ी कोई भी कमजोरी पत्नी को न बताएं.
4.स्त्री से भेद न बताने के बारे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने अपमान के बारे में भी पत्नी को कभी नहीं बताना चाहिए. महिलाएं मान-अपमान को हथियार के तौर पर प्रयोग करती हैं.
5. चाहे पत्नी कितनी भी सुन्दर हो, उसे अपने अतीत की जानकारी कभी न दें. जो बीत चुका है, वो कभी वापस नहीं आएगा इसके लिए भविष्य में आगे बढ़ने पर ध्यान दें. यदि आप अपनी पत्नी से अतीत की जानकारी शेयर करते हैं, तो भविष्य में किसी भी मोड़ पर जब पत्नी नाराज होगी, तो आपके अतीत को अवश्य दोहराएंगी .