New Traffic Rule: अब आधी बाजू की शर्ट पहन कर बाइक चलाने पर कटेगा चलाना, घर से बाहर जाने से पहले जान ले नियम
नई दिल्ली :- क्या आपको लगता है कि यातायात नियमों के बारे में आपको अच्छे से जानकारी है? हर व्यक्ति के लिए ऐसा संभव नहीं है कि वह सभी ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानता हो.ऐसे में कई बार लोग गलत जानकारी का शिकार भी हो जाते हैं. ग्रामीण जानकारियों से बचने का सही तरीका यह होता है कि जब भी आपको कोई नई जानकारी मिले आप उसे Varify जरूर करें. इससे आपको उस जानकारी की प्रमाणिकता के बारे में पता चलता है. यातायात नियमों से जुड़ी इंटरनेट पर बहुत भ्रामक जानकारियां दी जाती है, जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करती है.
Half Sleaves शर्ट में Bike चलाने पर चालान
कुछ लोगों को लगता है कि आधी बाजू की शर्ट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों का चालान काटने का नियम है. परंतु आपको बता दें कि हकीकत में ऐसा कोई नियम नहीं है. मोटर वाहन एक्ट में आधी बाजू की शर्ट पहनकर बाइक चलाने वालों का चालान काटने का प्रावधान नहीं किया गया है. इसकी जानकारी स्वयं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से दी जा चुकी है. आपको बता दें कि उनके दफ्तर ने साल 2019 में Tweet करके इस संबंध में स्पष्ट किया था कि आधी बाजू की शर्ट पहन कर गाड़ियां चलाने वालों का चालान काटा जाता है.
नितिन गडकरी जी का ट्वीट
नितिन गडकरी के ऑफिस की तरफ से ट्वीट में लिखा गया कि नई मोटर वाहन Act जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था. उसमें आधी बाजू की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है. आपको बता दे कि गर्मी आने वाली है ऐसे में बहुत लोग आधी बाजू की शर्ट या T – Shirt पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि कोई भी आपसे आधी बाजू की Shirt पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटने की बात कहते हैं तो आप उन्हें नितिन गडकरी जी के Office का यह Tweet दिखा सकते हैं.
Traffic Rules का करे पालन
इससे अलग हमारा सुझाव है कि सड़क पर मोटर वाहन लेकर निकले तो यातायात नियमों को जरूर पालन करें. आपको सलाह दी जाती है कि कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहने और बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने. ऐसा करके आप अपनी तथा दूसरों की भी बेहतर सुरक्षा कर पाएंगे. इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा स्पीड नहीं करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है.