Rohtak News: जल्द रोहतक डिपो को मिलने वाली है 10 नई बसों की सौगात, इन रूटों पर किया जाएगा संचालन
रोहतक :- जल्द ही रोहतक डिपो को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस वजह से यात्रियों की परेशानियां भी खत्म हो जाएगी. बसों की कमी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. April महीने में रोडवेज डिपो को 10 नई बसें मिलने वाली है. गुरुग्राम में यह बसे बनकर बिल्कुल तैयार हो चुकी है, अब इन बसों पर पेंट का काम किया जा रहा है. कार्य पूरा होते ही जल्द से जल्द इन बसों को रोहतक डिपो भेज दिया जाएगा. फिलहाल Long Route’s पर कम बसों को ही चलाया जा रहा है, जैसे ही यह नई बसें मिलती है. इन्हें लंबे रूटों के लिए चला दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.
जल्द मिलेगी रोहतक डिपो को 10 नई बसें
फिलहाल बसों की कमी की वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में कई इंटरस्टेट रूट की कुछ बसें बंद है, इस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही यात्रियों को बसे भी समय पर नहीं मिल पाती है. सबसे ज्यादा परेशानी तो दिल्ली, सोनीपत, करनाल और हिसार रूट पर है. इन रूटों पर भी बसों की संख्या काफी कम है. बसों की संख्या बढ़ने के बाद हो सकता है कि छात्रों के लिए भी स्पेशल बस चला दी जाए. डिपो में करीब 185 बसें On Route है. रोहतक की आबादी के हिसाब से देखा जाए, तो इन बसों की संख्या काफी कम है. इसी वजह से यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों को करना पड़ रहा है काफी परेशानियों का सामना
रोडवेज प्रबंधक की तरफ से जैसे-तैसे करके काम चलाया जा रहा है. इसी वजह से ग्रामीण रूटों पर भी रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वही बसों की कमी की वजह से कई रूट बंद भी है. डिपो को वैसे तो 40 New Buses मिली है, परंतु अभी 8 नई बसें मिली है और 10 नई बसें अगले महीने मिलने वाली है. 2 सालों में 40 से ज्यादा बसें कंडम हो चुकी है. हरियाणा सरकार की तरफ से पिछले साल घोषणा की गई थी, कि बेड़े में 800 नई बसें शामिल की जाएगी. उसके बाद से ही इनकी खरीद की प्रक्रिया जारी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अभी तक भी सभी बसें डिपो तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल 185 बसें चल रही है, जिनमें 146 Buses सामान्य स्कीम के तहत, 56 बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही है. जबकि रोहतक में 200 से ज्यादा बसों की आवश्यकता है, 10 New Buses के बाद इन बसों की संख्या बढ़कर 195 हो जाएगी. मार्च महीने में भी डिपो में 8 नई बसें आ चुकी है.