बिजली बिल ना भरने वाले उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब सीधा कटेगा बिजली कनेक्शन
फतेहाबाद :- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी अल्टीमेटम जारी किया गया है. यदि डिफाल्टर उपभोक्ता 31 मार्च तक बिजली के बिल का भुगतान नहीं करते, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उपायुक्त जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली वितरण निगम ने सभी ऑपरेशन कार्यालय 25 व 26 March यानी कि शनिवार और रविवार के दिन भी खुले रखे हैं.
बिजली विभाग ने जारी किया अल्टीमेटम
बिजली बिलों की सरचार्ज माफी योजना और राशि की वसूली से संबंधित सभी कार्यों के अनुपालन के लिए छुट्टी के दिन भी कार्यालय में कार्य किया जा रहा है. साथ ही अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि बिजली निगम की तरफ से बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 मार्च तक चलाई जा रही है. जिन भी उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली का बिल नहीं भरा है, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ सभी सरकारी निजी, शहरी तथा ग्रामीण उपभोक्ता ले सकते हैं.
इन उपभोक्ताओ को दी जाएगी 5 परसेंट की छूट
जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है. उन्हें बिल के भुगतान के एकमुश्त भुगतान पर पांच परसेंट की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, वह सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर नया कनेक्शन लगवा सकते हैं. बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करके अपना कटा हुआ बिजली कनेक्शन जुड़वा सकते हैं. उसके लिए शेष राशि को लगातार छह किस्तों में मूल भुगतान के साथ मूल बिल का भी भुगतान करना है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
उपभोक्ताओं को दिया गया है 31 मार्च तक का समय
उपायुक्त ने कहा कि बिजली उपयोग के बाद बिल भुगतान करना सभी उपभोक्ताओं का दायित्व बनता है. सभी उपभोक्ता आपने बिल का भुगतान समय पर करें, अन्यथा उन्हें डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची में डाल दिया जाएगा और फिर उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसके लिए सूची तैयार की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागीय, निजी कंपनियां, घर आदि का कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए बिजली निगम ने का 31 मार्च तक का समय दिया है.