Sirsa News Today: ये है हरियाणा का सबसे बड़ा जिला, महाभारत काल में भी साफ- साफ जिक्र
सिरसा, Sirsa News Today :- हरियाणा राज्य का सिरसा जिला हिसार मंडल के तहत आता है. Sirsa जिले की स्थापना 26 August 1975 को की गई थी. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा का सबसे बड़ा जिला सिरसा ही है. वही इस जिले का जनसंख्या घनत्व सबसे कम 303 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. सिरसा जिले को सरस्वती नगर, संतों की नगरी, वन नगरी, डेरो की भूमि आदि उपनाम से भी जाना जाता है.
सिरसा जिले से का नाम सिरसा कैसे पड़ा
प्राचीन ग्रंथों में भी सिरसा जिले का वर्णन मिलता है. सिरसा शब्द की उत्पत्ति प्राचीन संस्कृत शब्द शिरीष्का से हुई है. प्राचीन काल में सिरसा को शिरीष्का के नाम से जाना जाता था. महाभारत के नकुल दिग्विजय नामक खंड में भी सिरसा जिले नाम का उल्लेख मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि पांडु पुत्र नकुल ने सिरसा को जीता था. तब सिरसा जिले का नाम शेरीषकम था. शिरीष वनों की अधिकता होने की वजह से भी इस जिले का नाम सिरसा पड़ा.
सिरसा जिले से जुड़ा हुआ इतिहास
हरियाणा के सिरसा जिले का इतिहास काफी पुराना है. यहां पर धन की बहुलता थी, जिस वजह से यह जिला राजाओं के आक्रमण का भी एक आकर्षण केंद्र बना रहा. 22 अगस्त 1320 में खिलजी वंश के अंतिम शासक नसीरुद्दीन खुसरो शाह और देपालपुर के गवर्नर गाजी मलिक के बीच सिरसा जिले में युद्ध हुआ था. सिरसा जिले में ऐतिहासिक नगर रानियां भी स्थित है, जिसकी स्थापना 14वी शताब्दी में राय बीरू ने की थी.सिरसा जिला अपनी सीमा पंजाब व राजस्थान राज्य के साथ बनाता है. यह जिला बठिंडा- रेवाड़ी रेल मार्ग तथा दिल्ली- फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.
सिरसा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल
डेरा सच्चा सौदा :– यह स्थल सिरसा जिले के बेगू रोड पर स्थित है. इसकी स्थापना 1948 में संत शाह मस्ताना जी ने की थी.
दादी सती का मंदिर :- सिरसा जिले के कुमारिया गांव में दादी सती का मंदिर है. यहां पर हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूजा होती है और मेले का आयोजन होता है.
श्री तारा बाबा जी की कुटिया :- सिरसा शहर में रानिया रोड पर श्री बाबा तारा जी की कुटिया स्तिथ है. इस कुटिया का निर्माण सिरसा के गोविंद कांडा और गोपाल कांडा नामक दो भाइयों ने करवाया था. कुटिया का मुख्य आकर्षण केंद्र 71 फुट ऊंचा शिवालय है.
गुरुद्वारा चोरमार शहीदा :- सिरसा जिले के गांव चोरमार में स्थित यह गुरुद्वारा चोर-मार शहीदां भी हरियाणा में आए उन साधु-संतों की याद दिलाता है, जो अपनी राह से भटके लोगों को समझाने के लिए हरियाणा में आए थे.
हरियाणा का सिरसा ऐसा जिला रहा है,जिसे राजनीति का गढ़ भीमाना जाता है. पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री देवीलाल यही के थे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का संबंध भी सिरसा से ही है. लीलाधर दुखी स्मारक की स्थापना 26 अगस्त 2001 को सिरसा में की गई थी. सिरसा जिले में सिंचाई घग्गर नदी के द्वारा की जाती है. सिरसा जिले में भारतीय वायु सेना का मिलिट्री बेस स्टेशन भी है. हरियाणा का पहला कैशलेस गांव नीलावली भी सिरसा जिले में स्थित है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सिरसा की Famous जगहें
- राधा स्वामी सत्संग घर (सिकंदरपुर)
- राम देव मंदिर, कागदाना (तहसील सिरसा)
- डेरा जीवन नगर (तहसील सिरसा)
- हनुमान मंदिर (राम नगरिया)
- गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह, चोरमार खेड़ा (तहसील डबवाली)
- डेरा बाबा सरसाई नाथ
- संत बाबा बिहारी समाधि
- डेरा सूफी संत बाबा भूमान
- ख्वाजा पीर का मकबरा
- जामा मस्जिद
- काला तीतर (अबूब शहर)
सिरसा के फेमस पर्सनेलिटीज
- चौधरी देवीलाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. पहले 1977 से 79 और फिर 1987- 89 तक वह मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा भी बीपी सिंह और चंद्रशेखर आजाद की सरकार में भारत के छठे उपप्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
- ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा राज्य के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक है. बता दे कि वह एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और इंडियन नेशनल लोक दल के नेता है. वह 2 दिसंबर 1989 से 2 मई 1990 तक, फिर 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक, उसके बाद 22 मार्च 1991 से 6 अप्रैल 1991 और अंत में 24 जुलाई 1999 से 4 मार्च 2005 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- जब किसी भी कॉमेडी शो की बात आती है तो उसमें द कपिल शर्मा शो का नाम सबसे ऊपर आता है सुनील ग्रोवर इस कॉमेडी शो में गुत्थी के रोल में नजर आए थे. सुनील ग्रोवर एक स्टैंड अप कॉमेडियन है. वह भी हरियाणा के हिसार से ही संबंध रखते हैं.
- सरदार सिंह जी को लोकप्रिय रूप से सरदार सिंह के नाम से ही जाना जाता है. एक ऐसे पेशेवर हॉकी खिलाड़ी है और केंद्र की आधी स्थिति में खेलते हैं. सरदार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में शामिल है.