Post Office Scheme: डाकघर की इस योजना में रोजाना 333 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए, अभी ऐसे करे शुरुआत
नई दिल्ली :- दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है, महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही कि आने वाले समय में भी महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही. ऐसे में लोगों को अपने Future को लेकर काफी चिंता लगी रहती है. इसी चिंता को कम करने के लिए आज लोग बड़ी संख्या में कही न कही पैसे निवेश कर रहे है, जबकि कुछ लोग पैसा निवेश करने की सोच रहे है. बता दें कि आपके लिए पैसे निवेश करने और बेहतरीन मुनाफा कमाने के लिए Post Office सबसे अच्छा Option रहने वाला है.
कम निवेश पर डाकघर दे रहा बेहतरीन रिटर्न
जो भी व्यक्ति अपने पैसे को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहता है और अच्छा Return लेना चाहता है तो इसके लिए पोस्ट Office अच्छा ऑप्शन रहने वाला है. पोस्ट ऑफिस नागरिकों को कई तरह से निवेश के विकल्प देता है. अच्छे रिटर्न के लिए बैंक FD और RD जैसे बेहतरीन ऑप्शन देता है. डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट RD में निवेश करने से लाखों की राशि की सुरक्षा और समय के साथ ब्याज दर दोनों की सुरक्षा देता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
1 साल में निकलवा सकते है आधी राशि
Post ऑफिस RD में खाता खुलवाना बेहद ही आसान है. खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष है इससे ऊपर कोई भी बच्चा या कोई भी जवान खाता खुलवा सकता है. इसमें निवेश के लिए न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये तक है. खाता खुलवाने के करीब 1 साल बाद ही खाताधारक आधी राशि निकाल भी सकता है, और आधी राशि का ब्याज भी ले सकता है. Post ऑफिस RD के तहत सरकार प्रत्येक तिमाही ब्याज दरो का निर्धारण करती है. यह आपको 5.8 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर प्रस्तुत करती है.
10 वर्ष से ऊपर कोई भी बच्चा या व्यक्ति खुलवा सकता है खाता
Post Office में निवेश करने पर व्यक्ति को पैसे डूबने से संबंधित किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहती. यदि आपके पास कोई बड़ी राशि नहीं है तो आप छोटी राशि को भी नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं. यदि आप 5.8 फीसदी के हिसाब से मौजूदा ब्याज दर पर प्रतिदिन 333 रुपये और 10,000 रुपए मासिक निवेश भी कर सकते है. इस तरह 10 वर्ष पूरे होने के बाद आपके कुल 12 लाख रुपए जमा हो जाएंगे. इसके बाद आपको पूरे 10 वर्ष का समय होने पर 16.26 लाख रुपए मिलते है.