लाइफस्टाइल

यदि पत्नी नहीं करती आपके मां- बाप की इज्जत, तो पति को करना चाहिए यह काम

लाइफस्टाइल :- आजकल की Modern बहू के साथ Deal करने के लिए सास – ससुर को भी अपने विचारों को बदलने की आवश्यकता है. वरना घर में रोज – रोज झगड़े होते रहते हैं. ऐसे में बहू अपनी सास ससुर को नापसंद करने लगती है. एक लड़की शादी के बाद अपना घर परिवार सब कुछ छोड़ कर पति के साथ उसके घर परिवार को अपना लेती है. परंतु कई बार जब उसे ससुराल पहुंचकर पराया महसूस कराया जाता है तो वह ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाती है. ऐसे में कई बार वह किसी की परवाह किए बिना बड़े – बुजुर्गों को जवाब देना शुरू कर देती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

couple husband wife

पत्नी और परिवार के बीच रिश्ता

शादी के बाद एक पुरुष ही होता है जो पत्नी तथा Parents के बीच रिश्ते को बेहतर और बदतर बना सकता है. पति चाहे तो घर में इन मतभेदों को आसानी से होने से पहले ही रोक सकता है. परंतु इसके बारे में कोई समझन न होने की वजह से वह पत्नी और घरवालों के झगड़े में पिस्ता रहता है.

पत्नी और घरवालों के झगड़े की वजह

आपको बता दें कि कुछ मामलों में चीजें अलग होती है परंतु, कई बार लड़की के घरवालों के ज्यादा दखलअंदाजी से ससुराल अच्छा मिलने पर भी लड़की Adjust नहीं कर पाती है. यदि आपकी पत्नी भी आपके Parents को पसंद करती है और ना ही उनकी इज्जत करती है तो कोई भी ठोस कदम उठाने से पहले रिश्तो को सुधारने के लिए पुरुष के द्वारा यहाँ बताये गए काम जरूर करने चाहिए.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

जाने पत्नी की नापसंद की वजह

अगर आपकी वाइफ आपके पेरेंट्स को पसंद नहीं करती है तो इसके पीछे कोई विशेष कारण हो सकता है. अतः इसे जानने का प्रयत्न करें. ऐसा करने में आपको मां – बाप तथा पत्नी के बीच के रिश्ते को ठीक करने का रास्ता आसानी से समझ आ जाएगा. इसके साथ ही ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त आप अपने मन में किसी भी तरह का पूर्वाग्रह लेकर ना बैठे. अपनी पत्नी को उसके मन की बात कहने का पूरा मौका दे. पत्नी को एक दोस्त की तरह सुने.

Wife और Parents को दे Equal Importance 

अधिकतर महिलाएं अपने सास – ससुर से उस समय नफरत करने लगती है जब उन्हें यह Feel होता है कि वह पति को उसके खिलाफ भड़का रहे है या फिर उससे दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेवारी बनती है कि वह घर में इस तरह की गलतफहमियों को पैदा होने का मौका ना दें. अपने Parents तथा पत्नी को समान रूप से अहमियत और समय दें.

हमेशा Parents की साइड ना ले 

एक पत्नी को शादी के बाद अपने ससुराल में सिर्फ अपने पति का ही सहारा होता है. ऐसे में यदि आप हर बात पर अपने Parents ही Side लेते रहेंगे तो उसके मन में आपके परिवार को लेकर गलत भावनाएं पैदा हो सकती हैं. परंतु उसके साथ –  साथ यह बात भी सच है कि हर बार अपनी पत्नी की साइड भी नहीं लेनी चाहिए. आपको हमेशा सही के साथ खड़ा रहना है. इससे आपकी पत्नी और घरवालों की भिड़ंत कम हो जाएगी.

Family Time Enjoy करें

पत्नी तथा Parents के बीच Bonding को बेहतर बनाने के लिए सबको साथ में बाहर घूमने ले जाए. साथ में बिताया गया खुशनुमा समय आपसी मनमुटाव आसानी से खत्म कर देता है. इससे दोनों पक्षों को एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका भी मिलता है.

पत्नी के Parents को Respect दे

शादी होते ही पति अपनी पत्नी को घर में सब की बात माने तथा सब को सम्मान तथा प्रेम देने काहुकुम देता है. परंतु खुद अपने ससुराल वालों की इज्जत तक करना जरूरी नहीं समझता है. ऐसे में कई बार महिलाएं भी अपने सास – ससुर के साथ वैसा ही बर्ताव करने लग जाती है. अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो अभी से अपने सास – ससुर को सम्मान देना शुरू कर दीजिए. यह आपकी खुशहाल गृहस्थ जिंदगी के लिए अति आवश्यक है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button