नई दिल्ली

Harton Computer Diploma: हरियाणा में ये सरकारी कंप्यूटर डिप्लोमा आपको दिलाएगा नौकरी, बहुत ही कम होती है फीस

नई दिल्ली :- यदि आप सभी लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपने अक्सर सुना होगा कि कई कंप्यूटर बेस्ड जॉब में Hartron के सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. उसके बेस्ड पर आप आसानी से Job लग सकते है. Hartron हरियाणा राज्य के युवाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता को करके शुरू किया गया था ताकि वह सामान्य रूप से उद्योगकी आवश्यकता के लिए संशोधन बन सके. विशेष रुप से इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर उद्योग की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए ही सन 1991 में देश का उदार आर्थिक परिदृश्य हुआ था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Harton Computer Diploma

जानिये Hartron Computer Certificate के बारे में 

इस कल्पना को साकार करने के लिए Hartron ने Hartron कौशल केंद्रों की स्थापना की थी. जिन्हे Hartron वर्क स्टेशनों के रूप में भी जाना जाता था. यह केंद्र शुरुआत से ही उद्योगों की आवश्यकताओ को पूरा करते आए हैं. इसके बाद इस क्षेत्र में कंप्यूटर, आईटी संस्कृति को फैलाने के लिए और बड़े केंद्रों की स्थापना की गई. यह केंद्र राज्य के शहरों, कस्बों में अपनी उपस्थिति के जरिए हरियाणा को समान रूप से नोट करते थे. मौजूदा समय में राज्य और चंडीगढ़ में 81 Hartron कौशल केंद्र चलाए जा रहे हैं. इन कौशल केंद्र में राज्य में युवाओं, आम जनता, महिला व्यापार, सरकार को भी शामिल किया है.

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है,  मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. विभाग की तरफ से कंप्यूटर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में अर्थात उन्हें कंप्यूटर सिखाने में अहम भूमिका निभाई गई है. छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहरों और कस्बों के प्रमुख स्थानों पर Hartron कौशल केंद्र चलाई जा रहे है जिससे इन्हें सभी सुविधाएं मिल सके. यह केंद्र के भौतिक वातावरण आकर्षक और कंप्यूटर / IT सीखने के लिए अनुकूल है.

Hartron के कोर्स की फीस और डिटेल 

  1.  DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  2. DIPLOMA IN COMPUTER AIDED ACCOUNTING 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  3. DIPLOMA IN DESIGNING AND PUBLISHING 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  4. DIPLOMA IN WEB TECHNOLOGY 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  5. COMPUTER HARDWARE AND NETWORKING ASSOCIATE 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  6. POSTGRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION 52 (Weeks) Rs. 20000.00
  7. DIPLOMA IN COMPUTER SOFTWARE PLUS 52 (Weeks) Rs. 20000.00

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button