चरखी दादरी में सिस्टम की बड़ी लापरवाही, जिस जगह 15 दिन पहले CM ने दिए थे जल निकासी के आदेश उसी जगह युवक की डूबने से मौत
चरखी दादरी :- हरियाणा की चरखी दादरी जिले में सीसीआई परिसर में भरे पानी की वजह से शहर निवासी एक युवक की मौत हो गई है. इसके पश्चात युवक के परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया. मृतक के घर वालों ने DC को मौके पर बुलाने तथा Public Health विभाग के एक्सईन पर Case दर्ज करने की मांग की है. DC के पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को उठाया तथा शव को Post Mortem के लिए भिजवा दिया गया. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
घरवालों ने बताया पब्लिक हेल्थ की लापरवाही
मांग पत्र में युवक की मां बबीता ने बताया है कि वह विधवा है. उन्होंने बताया कि 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे उसका बेटा राहुल घर से बिना बताए चला गया था तथा देर रात तक नहीं लौटा. इसके बाद अगले दिन सुबह एक युवक ने सीसीआई परिसर में भरे पानी में एक शव पड़े होने की सूचना दी. जब उन्होंने शव के पास जाकर देखा तो वह उसके बेटे राहुल का ही था. परिजनों का आरोप है कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलने पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईन, नायब तहसीलदार और SDM नवीन कुमार मौके पर पहुंच गए थे.
CM पहले ही दे चुके पानी निकास का आदेश
आपको बता दे कि बीते 13 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री ने दादरी जिले का दौरा किया था. इस दौरान 3 वार्डो के पार्षदों ने सीसीआई परिसर में जलभराव की समस्या सीएम के सामने रखी थी. इस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को 7 दिन में पानी निकासी के आदेश दिए थे. परंतु आपको बता दें कि अब तक सीसीआई परिसर से पानी निकासी नहीं हो पाई है. मृतक के घर वाले इस हादसे का कारण पब्लिक हेल्थ वालों की लापरवाही बता रहे है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.