रेवाड़ी जिले की इस गांव की महिला सरपंच की अनूठी पहल, अपनी सैलरी को गांव के विकास में करेंगी खर्च
रेवाड़ी :- PM नरेंद्र मोदी से आज बच्चा- बच्चा वाकिफ है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों, और उनके द्वारा दिए गए भाषणों की चारों तरफ चर्चाएं चल रही है. PM नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषणों और उनके विचारों को आज सामान्य नागरिक भी अपने व्यवहार में उतारना चाहते हैं. हाल ही में एक ऐसा उदाहरण रेवाड़ी जिले मे देखने को मिला, जहाँ एक महिला PM नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श बताते हुए उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर लोगों की सेवा के लिए आगे बढ़कर आई है.
मानदेय को ग्रामीणों के विकास पर करेगी खर्च
जानकारी के लिए बता दें कि कुंड मंडी की महिला सरपंच मंजू देवी ने प्रत्येक महीने मिलने वाले मानदेय की राशि ग्रामीणों के विकास के लिए खर्च करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह निर्णय अपने आदर्श PM नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने पत्र लिखकर CM मनोहर लाल खट्टर को भी दी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
PM नरेंद्र मोदी के विचारों से काफी प्रभावित
मंजू द्वारा लिए गया यह निर्णय दूसरे सरपंचों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा. CM को लिखे पत्र में मंजू ने कहा कि वह PM नरेंद्र मोदी के विचारों से काफी प्रभावित हैं, उनके एक इशारे से देश के करोड़ों लोगों ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी तक सरेंडर कर दी थी. महिला सरपंच ने नरेंद्र मोदी की इसी नीति को आगे बढ़ाते हुए अपने मानदेय को ग्रामीण विकास में खर्च करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे कन्या भ्रूण हत्या रोकने की मुहिम भी चलाएंगी. मंजू ने बताया कि वह गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी, और सभी विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी करेगी.
मंजू का यह कदम अन्य सरपंचों के लिए भी अनुसरणीय
DC अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच मंजू देवी द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है. अन्य समर्थ सरपंचों को भी मंजू देवी की इस पहल का अनुसरण करना चाहिए और निस्वार्थ भाव से ग्रामीण लोगों की सेवा करनी चाहिए. मंजू देवी ने बताया कि वह ग्रामीणों की सेवा करने के लिए राजनीति में शामिल हुई है, और गांव की सेवा और विकास ही उसका प्राथमिक लक्ष्य है.