Rohit Sharma: क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने के बेचना पड़ा था दूध, पाई- पाई के लिए तरसते थे रोहित शर्मा
स्पोर्ट्स डेस्क :- आज के समय में रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया के Superstar माने जाते है. भारतीय टीम के कप्तान की बल्लेबाजी को देखकर सभी वाहवाई करते हैं. आपको बता दें कि Rohit Sharma ने केवल इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि IPL ( Indian Premier League ) में भी बड़ा नाम कमाया है. परंतु क्या आप जानते हैं आज जिस Rohit Sharma की सारी दुनिया फैन है, कभी वह पाई – पाई के लिए तरसते थे. जी हां, यह खुलासा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर तथा Rohit Sharma के बचपन के दोस्त प्रज्ञान ओझा ने स्वयं किया है.
प्रज्ञान ओझा का खुलासा
रोहित शर्मा के दोस्त तथा Indian Team के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा कभी अपने संघर्ष के बारे में किसी को नहीं बताते है. इसका कारण यह है कि रोहित शर्मा किसी की सहानुभूति नहीं चाहते हैं. यह बात उनके चरित्र की महानता को दर्शाती है. प्रज्ञान ओझा ने बताया कि रोहित शर्मा ने अपने जीवन में वह सब देखा है, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
किया था दूध की डिलीवरी का काम
प्रज्ञान ओझा ने अपने खुलासे में बताया कि रोहित शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों में दूध की डिलीवरी तक की है. यह सब उन्होंने नई क्रिकेट किट खरीदने के लिए किया था. यह करना रोहित शर्मा का क्रिकेट की तरफ रुझान दर्शाता है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से Belong करते हैं और क्रिकेट के लिए उन्हें घर से दूर रहना पड़ता था . मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा के पिता की कमाई ज्यादा नहीं थी. इसलिए वह अपने दादा के साथ रहते थे. रोहित की ये कहानी तो ज्यादातर लोग जानते हैं, परंतु प्रज्ञान ओझा ने जो बात बताई है उससे कई फैंस को हैरान हो रही है और साथ ही अपने Favorite Cricketer की इज्जत भी उनके दिलों में और भी बढ़ गई है.
Rohit Sharma ने कमाया बेइंतहा पैसा
आपको बता दें कि भले ही नए क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध की डिलीवरी का काम किया हो, परंतु आज खिलाड़ी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. रोहित शर्मा ने अपनी मेहनत के बल बूते पर दौलत और शोहरत दोनों कमाए हैं. आईपीएल में रोहित 178.6 करोड रुपए कमा चुका है. जो धोनी से भी अधिक है. Rohit Sharma मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. इतना ही नहीं बतौर खिलाड़ी 2008 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से भी आईपीएल जीत चुके हैं. इस बार भी रोहित शर्मा का इरादा एक बार फिर से आईपीएल जीतने का होगा. पिछली बार रोहित एंड कंपनी आखिरी स्थान पर रही थी और इस बार मुंबई इंडियंस सबको अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार है .