WhatsApp New Feature: अब WhatsApp यूजर्स एडिट कर पाएंगे भेजे हुए मैसेज, जाने क्या रहेगा पूरा प्रोसेस
टेक डेस्क :- दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए – नए फीचर चलाती रहती है. WhatsApp के नए फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी अच्छा होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक नए Feature पर काम कर रही है. इस फीचर के आ जाने से यूजर Send किए गए व्हाट्सएप मैसेज को Edit कर पाएंगे, परंतु आपको बता दें कि यह फीचर केवल iPhone यूजर्स के लिए ही प्रस्तुत किया जाएगा. आज हम आपको बताते हैं की एडिट मैसेज Feature कैसे काम करेगा.
एडिट करें WhatsApp मैसेज
WhatsApp के नए फीचर से Send किया गया मैसेज एडिट हो सकेगा. अब Chat में मैसेज को ऐड करने या मैसेज की कोई जानकारी ठीक करने के लिए पूरे मैसेज को डिलीट करने की आवश्यकता नहीं होगी. तो चलिए आज इस अपडेट की डिटेल्स आपको बताते हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मिलेगा 15 मिनट का समय
नई Features आने के बाद मैसेज भेजने के लिए 15 मिनट के अंदर कोई भी Change करने की सुविधा मिलेगी. व्हाट्सएप के अपडेट और नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले पोर्टल वाबीटइंफो के मुताबिक नए फीचर के साथ यूजर्स Original Message में जानकारी सही करने आदि काम कर सकेंगे. यह अपकमिंग फीचर लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
Edit Message में दिखेगा लेबल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Edit किए हुए मैसेज पर Edited Label रहेगा. मैसेज सेंड करने वाले तथा रिसीव करने वाले यूजर्स यह लेबल देख पाएंगे. यह फीचर आप व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में देख पाएंगे. यह फीचर केवल मैसेज सेंड करने तक ही सीमित रहेगा. इस फीचर का इस्तेमाल मीडिया सबसे अधिक के लिए नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए Develop किया जा रहा है.
वीडियो मैसेज पिक्चर
इंस्टेंट मैसेजिंग एप एडिट मैसेज फीचर को जल्द बिटा टेस्टिंग के लिए रिलीज कर सकती है. व्हाट्सएप की अपकमिंग अपडेट में इस फीचर को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए Video Message फीचर पर भी काम कर रही है. इस नए Feature से Voice Notes की तरह 60 सेकंड के Short Video Send किए जा सकते हैं.