मनोरंजन

Top Haryanvi Songs: ये है हरियाणा के टॉप 5 सॉन्ग, जिन्होंने व्यू के मामले मे तोड़े बॉलीवुड के रिकॉर्ड

चंडीगढ़, Top Haryanvi Songs :- यदि आप भी हरियाणवी गानों के शौकीन है, तो आज की इस खबर में हम आपको उन हरियाणवी गानों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने बॉलीवुड गानों को भी पछाड़ दिया. बता दे कि अब  Haryanvi Music Industry काफी तेजी से ग्रो कर रही है.  वही हरियाणा के गाने भी अब पंजाबी गानों के साथ-साथ बॉलीवुड के गानों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हरियाणा के कुछ गाने तो ऐसे हैं, जिन्होंने व्यूज के मामले में सभी गानों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के टॉप 5 सुपरहिट सोंग्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने रिकॉर्ड्स views के मामले में सभी बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Top Haryanvi Songs

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के 5 सुपर हिट गाने 

52 गज का दामन :– हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे हिट गानों में 52 गज का दमन सॉन्ग भी शामिल है. इस गाने को अब तक 100 करोड़ से अधिक views मिल चुके हैं यानी कि इतने कम समय में इस गाने को अब तक तकरीबन 1.5 TB व्यूज मिल चुके हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का यह पहला गाना है,  जिसे इतने ज्यादा Views मिले हैं.  यह गाना बागपत के खेकड़ा की बेटी रेणुका पंवार ने गाया है. इस गाने ने आते ही धूम मचानी शुरू कर दी थी. इस गाने में आपको प्रांजल दहिया और अमन जाजी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे. हरियाणा के सोनीपत के मुकेश जाजी ने यह गाना लिखा है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह गाना मील का पत्थर साबित हुआ, इसमें भी Views के मामले में बॉलीवुड के गानों के रिकॉर्ड तोड़ डालें.

Coca – Cola Song :– साल 2020 में रिलीज किया गया कोका कोला सॉन्ग भी काफी सुपर हिट हुआ था. इस गाने ने भी भी Views के मामले में काफी रिकॉर्ड तोड़े. इस गाने को अब तक 850 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना भी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने ने डीजे के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी धूम मचाई थी. यह गाना रुचिका जांगड़ ने गाया है और इस गाने मे आपको अभिनय करते हुए रुचिका जांगड़ और केडी नजर आएं थे.

Chatk Matak :- रेणुका पंवार का गाया हुआ गाना चटक मटक भी हरियाणवी गानों के सबसे हिट गानों की लिस्ट में शामिल है. इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर 966 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रेणुका पंवार के साथ-साथ सपना चौधरी भी अभिनय करती हुए दिखाई दी थी. यह song रेणुका पंवार के सुपरहिट सोंग्स में शामिल है.

Kamar Teri Left Right :- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर हिट सोंग्स की बात की जाए और उसमें सिंगर अजय हुड्डा का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. अजय हुड्डा का सॉन्ग ‘कमर तेरी लेफ्ट राइट’ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन सोंग्स में से एक है. इस सोंग्स ने भी न्यूज़ के सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे, इस सॉन्ग को अब तक 600 मिलीयन प्लस न्यूज़ मिल चुके हैं.

Haye Re Meri Moto :- हरियाणा के सुपरहिट सोंग्स लिस्ट में अगला नाम Moto Song का आता है. इस गाने मे आप अजय हुड्डा, दिलेर खरकिया और अंजलि राघव को अभिनय करते हुए देखते हैं. यह गाना अजय हुड्डा और दिलेर खरकिया ने गाया है.  इस गाने को भी यूट्यूब पर 677 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था. इस गाने ने भी बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी गानों को भी कड़ी टक्कर दी थी.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे