जल्द नए अवतार में आ सकती है Mahindra Bolero, सिर्फ इतनी कीमित पर ये बड़े फीचर देने पर विचार
ऑटोमोबाइल :- जल्द ही देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने Mahindra Bolero का नया जनरेशन Update कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई बोलेरो को Scorpio N की तर्ज पर बनाया जाएगा. कंपनी की तरफ से महिंद्रा बोलेरो के इस मॉडल के Features और Size में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसके बाद इसे नए मॉडल की तरह प्रस्तुत किया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई Official जानकारी नहीं दी गई है.
नई महिंद्रा बोलेरो की कीमत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी महिंद्रा बोलेरो की फिटिंग और मटेरियल Quality को ओर बेहतर कर सकती हैं. इसके अलावा कम्पनी 7 स्लॉट ग्रिल, ब्रांड का नया Logo, अपडेट बंपर और क्रोम फिनिश के साथ फोग लैंप, LED हेडलाइट जैसे अपडेट के साथ अपनी बोलेरो को प्रस्तुत कर सकते हैं. New Mahindra Bolero के Update मॉडल की लाइनअप (एक्स शोरूम) कीमत 9.78 लाख रुपए से लेकर 10.79 लाख रुपए तक होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नए अपडेशन महिंद्रा बोलेरो का इंजन
नई अपडेशन Mahindra Bolero के इंजन में आपको 2 तरह के ऑप्शन मिलने वाले है. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरा 2.2 लीटर mHowk डीजल इंजन मिलेगा. इसके साथ ही इन दोनों इंजनों में Manual और ऑटोमेटेड गियरबॉक्स का भी Option मिलेगा. यदि आप भी महिंद्रा बोलेरो खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ समय और रुक जाए, और नए अपडेशन वाला महिंद्रा बोलेरो खरीदकर घर लाए.
वर्तमान फीचर्स के साथ मिलेंगे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स
नई महिंद्रा बोलेरो में वर्तमान Mahindra Bolero के मॉडल में मौजूद फीचर्स के साथ- साथ इसमें ग्राहकों को हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट System, ऑटोमेटेड AC यूनिट, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. इसके अलावा इसमें पावर विंडो, 12 वोल्ट की ऐसेसरी सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, इंजन Start- Stop सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Bluetooth कनेक्टिविटी जैसे Feature मिलेंगे.