नई दिल्ली

IAS Success Stories: अनन्या सिंह 22 साल की उम्र में बनीं IAS ऑफिसर, पहले एटेम्पट में पास की परीक्षा

नई दिल्ली :- आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, हमारे देश की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. आज महिलाएं पढ़ने- लिखने से लेकर नौकरी करने तक में अव्वल स्थान पर है. वही हमारी सरकार भी देश की बेटियों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. UP के प्रयागराज के रहने वाली अनन्या सिंह ने महिलाओं के लिए एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया है. अनन्या सिंह वर्ष 2019 में Civil Services Exam में पहले प्रयास में 51वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ias ananya singh

सबसे कम उम्र में IAS बनने वाली महिलाओं की सूची में शामिल

अनन्या सिंह UP के प्रयागराज की रहने वाली है, वह केवल 22 वर्ष की उम्र में ही IAS अधिकारी बन गई. अनन्या सिंह देश में सबसे कम उम्र में IAS बनाने वाली महिलाओं की सूची में शामिल है. अनन्या सिंह ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा CISCE Board से बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. वही दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की Study की. बचपन से ही अनन्या सिंह की पढ़ाई में रुचि थी. अनन्या सिंह का बचपन से ही IAS अधिकारी बनने का सपना था, इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

पश्चिमी बंगाल में कैडेर पद पर तैनात 

बता दे कि अनन्या सिंह सबसे कम उम्र में IAS बनने वाली महिलाओ की सूची में शामिल है. वर्तमान में अनन्या सिंह पश्चिम बंगाल कैडेर में तैनात है. अनन्या सिंह IAS बनने के लिए प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक Study करती थी. इसके अलावा वह UPSC की तैयारी के दौरान स्वयं नोट्स बनाती थी, और उन्ही नोट्स के जरिए अपनी तैयारी सुचारू रूप से करती थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सोशल मीडिया पर रहती है काफी एक्टिव 

IAS अनन्या सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से अपना सक्सेस मंत्र Share करती है. वह स्टूडेंट को बताती है कि उसने किस तरह से Notes बनाए और किस तरह से Exam के लिए स्टडी की. IAS अनन्या सिंह से स्टूडेंट्स काफी इंस्पायर होते हैं. अनन्या सिंह का बचपन से ही सपना था कि वह UPSC क्लियर करें और IAS अधिकारी बने, उसने अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button