स्पोर्ट्स

स्वीटी बूरा तथा नीतू घनघस को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM मनोहर लाल ने 40 लाख रुपए देकर किया सम्मानित

चंडीगढ़ :- हाल ही में हुई विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की नीतू घनगस तथा स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत Group B की नौकरी का Offer Letter खिलाड़ियों को दिया. इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने दोनों खिलाड़ियों को 40 लाख Cash देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु भी मौजूद थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sweety bura news

मुख्यमंत्री का बयान

इस मौके पर CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारी बेटियां खेल क्षेत्र में दुनिया भर में लगातार हरियाणा का नाम चमका रही है. मैं विश्व महिला Boxing Championship विजेता स्वीटी बूरा तथा नीतू घनघस के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

इस Category में खेलती है दोनों खिलाड़ी

आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घनगस ने 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक तथा स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीतकर देश और हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है. नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की लूतसाईखान अल्तासेतसेग को हराया तथा स्वीटी ने 81 किलोग्राम केटेगरी में चीन की बॉक्सर को हराकर Gold Medal जीता है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

  1. AJ inko to govt. Jib dedi sarkar ne lekin jb race mein vo dlit smaj ki ldki gold medal lai usko to kch nhi Mila tbbye govt. Job dene kalaw kaha tha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button