IPL 2023: आज से सजेगा IPL का मेला, पहले मुकाबले में होगी गुजरात और CSK की टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में हर साल इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL का आयोजन किया जाता है. देश-विदेश के खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदा जाता है तथा अलग-अलग टीमें तैयार की जाती है. IPL का यह सोलहवाँ सीजन होगा. पूरे भारत में आईपीएल के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. IPL T20 Format में खेला जाता है. सभी क्रिकेट Fans के लिए खुशखबरी है कि IPL 2023 31 मार्च यानि आज से शुरू होने जा रहा है. कुल 10 टीमें इस खेल में हिस्सा लेंगी. आज का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होना है.दोनों टीमों के बीच यह Blockbuster Match अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आपको बता दें कि यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
धोनी के चोटिल होने से चिंतित CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी थोड़े चोटिल हो गए हैं. Kuch दिन पहले Practice करते वक़्त CSK के Captain एमएस धोनी को बाएं घुटने पर चोट लगी थी. इसके कारण एमएस धोनी गुरुवार (30 मार्च) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के लिए तो आए, परन्तु उन्होंने Batting नहीं की. ऐसे में धोनी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. यदि धोनी नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी सकती है, जबकि डेवोन कॉन्वे विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आ सकते है. वैसे सीएसके टीम के CEO काशी विश्वनाथन को पूरी आशा है कि एमएस धोनी पहले मुकाबले में अवश्य अपना खेल दिखाएंगे.
आज से होने जा रहा है IPL 2023 का आगाज
गुजरात टाइटन्स की टीम के बारे में बात करें तो उसके लिए अच्छी बात है कि इस टीम के खिलाडी अच्छी फॉर्म में है. शुभमन गिल अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं और अफगानी स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज में शानदार Performance दिखाई थी. Team के कप्तान कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी पसीना बहाया है और चोट से वापसी करने के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावित करने वाली परफॉर्मेंस दिखाई है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पहले Match का हिस्सा नहीं होगा यह खिलाड़ी
गुजरात की टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी महसूस होगी जो नीदरलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए अभी साउथ अफ्रीका में ही हैं. हालांकि पिछले कुछ वक़्त से राहुल तेवतिया ने बल्ले से अच्छी परिवार खेली है और वह इस कमी को पूरा करने का प्रयास करेगा. टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी शामिल हैं. विलियमसन इस Format में ज्यादा खतरनाक नहीं माने जाते हैं, लेकिन कम स्कोर वाले मैच में वह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते है.
मोहित शर्मा और प्रदीप सांगवान अपने करियर के अंतिम छोर पर
गुजरात की टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक बेहतरीन Bowler है. शिवम मावी भी इस बार गुजरात टीम से हैं, वहीं कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भारतीय पिचों पर कितना अच्छा साबित होंगे यह देखना होगा. प्रदीप सांगवान और मोहित शर्मा को अनुभव है, परन्तु दोनों ही प्लेयर्स अपने करियर के आखिरी छोर पर हैं. विकेटकीपिंग के लिए ऋद्धिमान साहा और केएस भरत में से किसी एक को सेलेक्ट करना आसान नहीं होगा.
बेन स्टोक्स पर होंगी फैन्स की नज़रें
दूसरी तरफ चार बार की चैम्पियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सत्र अच्छा नहीं था और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी. महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 41 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन कप्तानी के मामले में अभी भी उन्हें कोई नहीं पछाड़ सकता. चेन्नई की टीम में बेन स्टोक्स की मौजूदगी निश्चित रूप से विरोधी टीम को खलेगी, लेकिन गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छी बात यह है कि स्टोक्स इस मुकाबले में बोलिंग नहीं करेंगे. टीम के Playing Eleven में डेवोन कॉन्वे, स्टोक्स और मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी होंगे.
धोनी की कप्तानी, स्टोक्स का कमाल, IPL में इस बार चेन्नई को रोकना होगा कठिन
आईपीएल 2023 में सीएसके टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा तथा यह इस बात पर आधारित होगा कि रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू और कप्तान धोनी बल्ले से कैसा खेल दिखाते हैं. सीएसके के पास इस सीजन में महीष तीक्षणा और लासिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना जैसे तेज गेंदबाज भी Option में हैं, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.