Haryana Newsजींद न्यूज़

जींद के डबल MA पास दूल्हे ने पेश की मिसाल, 1 रुपया शगुन मे घर लाए दुल्हन

जींद :- आजकल बहुत सारे लोग दहेज लेने और देने में विश्वास रखते हैं. आजकल लोग झूठे दिखावे और झूठी शान के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, और लड़की वालों से लाखों रुपए तक के सामान की मांग कर लेते हैं. दहेज प्रथा की चल रही इस परंपरा के बीच एक ऐसा Newly Married Couple मिसाल बनकर सबके सामने आया है, जिन्होंने Marriage में न तो दहेज लिया और न ही दिया गया. इस नवविवाहित जोड़े ने दहेज प्रथा जैसी परंपरा को तोड़ते हुए यह Important Step उठाया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

FotoJet 2 compressed

केवल 1 रुपया लिया शगुन के रूपए में  

बता दे कि हरियाणा के Jind जिले के उचाना क्षेत्र के गांव घोघड़िया निवासी सुनील बूरा ने Hisar के किनाला गांव की मंजू के साथ शादी की है. सुनील बूरा ने लड़की वालों से दहेज के रूप में केवल 1 रुपया लिया है. सुनील बूरा की शादी पूरे गांव के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी. गांव में चारों तरफ सुनील बूरा और उनके परिजनों की काफी चर्चाएं चल रही है. वही सुनील के बड़े भाई ने भी बिना दहेज वाली शादी की थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले रखी शर्त

सुनील बूरा के दादाजी सुंदर गांव के नंबरदार रहे हैं. सुनील बूरा तहसील कार्यालय में नौकरी करता है. सुनील के घरवालों की सबसे खास बात यह रही की उन्होंने शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले लड़की के परिजनों के सामने एक शर्त रखी. उन्होंने कहा कि हम शादी में किसी तरह का कोई दहेज नहीं स्वीकार नहीं करेंगे और जब वें उनकी इस मांग को मान लेंगे तब ही वे रिश्ते की बात को आगे बढ़ाएंगे. सुनील बूरा ने बताया कि उसके बड़े भाई संजीत और उसके चचेरे भाई का विवाह भी बिना दहेज के हुआ है.

28 मार्च को हुआ विवाह सम्पन्न

सुनील बूरा डबल पोस्ट ग्रेजुएट है और फिलहाल वह तहसील कार्यालय में Job करता है, जबकि मंजू ने  इकोनॉमिक्स से M.A की हुई है. हिसार के किनाला गांव की मंजू के साथ घोघड़िया निवासी सुनील बूरा की शादी 28 March 2023 को सम्पन्न हुई. सुनील ने शादी में एक रुपया दहेज लेकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य किया है. दहेज जैसी कुप्रथा की जड़े आज इतनी गहरी हो गई है, कि लोग न तो दहेज मांगने से चूकते हैं और न ही दहेज दिए बिना रहते है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button