Haryana PM Shree Yojana: हरियाणा के छात्रों को नई सौगात, हर ब्लॉक मे खुलेंगे 2 पीएम श्री स्कूल
चंडीगढ़, Haryana PM Shree Yojana :- हरियाणा सरकार का मुख्य लक्ष्य बच्चों को बेहतर Education उपलब्ध करवाना है ताकि वें आगे चलकर कामयाब इंसान बन सके. यदि शिक्षा बेहतर होगी तो प्रदेश भी तेजी से प्रगति की तरफ बढ़ेगा. आज प्रत्येक नागरिक चाहता है कि उसका बच्चा अच्छे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करें. Haryana Government ने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी ब्लॉक में 2 PM Shree स्कूल खोलने की शुरुआत की है. इस शिक्षा का उद्देश्य सभी Students को शिक्षा प्रदान करना है. इससे पहले सरकार द्वारा 500 न्यू मॉडल कल्चर स्कूल बनाए जाने की योजना थी, परंतु अब सरकार ने इस योजना कुछ समय के लिए टाल दिया है.
पहले चरण में 124 स्कूलों को किया जाएगा शामिल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस योजना की शुरूआत शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत की गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में 2 PM Shree स्कूल खोले जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 124 स्कूलों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी गई थी जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद दूसरी List में कुल 156 स्कूलों का नाम भेजा जाएगा. इस तरह हरियाणा में कुल 280 PM श्री स्कूल खोले जाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
विभिन्न जिलों में स्कूलों की संख्या
जिला स्कूल संख्या जिला स्कूल संख्या
- चरखी दादरी: 2 भिवानी: 7
- कैथल: 7 जींद: 7
- अंबाला: 6 नूह: 5
- हिसार: 9 करनाल: 9
- फरीदाबाद: 3 फतेहाबाद: 7
- रेवाड़ी: 5 सिरसा: 7
- पानीपत: 6 रोहतक: 4
- पलवल: 6 पंचकूला: 3
- सोनीपत: 3 यमुनानगर: 7
- कुरुक्षेत्र: 6 गुड़गांव: 4
- महेंद्रगढ़: 6 झज्जर: 5
केंद्र सरकार देगी 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपये हरियाणा सरकार को देगी. इस योजना का प्रारम्भ इसी शैक्षणिक सत्र से कर दिया जाएगा. स्कूलों में विद्यार्थियों को विभिन्न सुविधाएं Data मैचिंग, एस्ट्रोनॉमी, ब्लॉकचेन मैनेजमेंट, कोडिंग, ड्रोन, माइनिंग, रोबोटिक्स, क्रिप्टो Data जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके अलावा आवश्यकता पड़ेगी तो दूसरे स्कूलों से भी कर्मचारियों को नियुक्त किया जा जाएगा.