LPG Cylinder Rate: आम जनता को LPG गैस ने दी बड़ी राहत, 91 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
नई दिल्ली :- वित्त वर्ष 2023 – 24 के पहले दिन ही आम लोगों को ऑयल तथा गैस मार्केटिंग कंपनी ने बहुत राहत दी है. आपको बता दें कि इस नए वित्तीय वर्ष Gas Cylinder की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. तथा दूसरी तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती भी की गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि फरवरी के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 7 महीने का बदलाव करते हुए इसकी कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की थी. परंतु इस बार LPG सिलेंडर महंगा नहीं हुआ है तथा इसकी क़ीमत में कोई कटौती भी नहीं की गई है. इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है . अतः देश के लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमत फरवरी वाली ही चुकानी होगी.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं किया बदलाव
आपको बता दें कि देश के चारों महानगरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL की Website के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,129 रुपये मुंबई में 1,102.50 रूपये तथा चेन्नई में 1118.50 रुपये है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
शहरों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम
शहर का नाम :- गैस सिलेंडर के दाम
- दिल्ली :- 1,103 रुपये
- कोलकाता :-1,129 रुपये
- मुंबई :-1102.50 रुपये
- चेन्नई :- 1,118.50 रूपये
- अहमदाबाद :- 1,110 रूपये
- चंडीगढ़ :- 1,112.5 रूपये
- बेंगलुरु :- 1,105.5 रूपये
- लखनऊ :- 1,140.5 रूपये
- शिमला :- 1,149 रूपये
- रांची :- 1,160.5 रूपये
- अंडमान :-1,179 रूपये
- आइजोल :- 1,255 रूपये
- पटना :- 1,201 रूपये
- श्रीनगर :- 1,219 रूपये
- लेह :- 1340 रूपये.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट
कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में इस बार गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली तथा मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.5 रुपए सस्ता हो गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता में Commercial Gas Cylinder 89.5 रुपये तथा चेन्नई में 75.5 रुपये सस्ता हो गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई कटौती के बाद अब दिल्ली में कैलेंडर की कीमत 2028 रुपये, कोलकाता में 2,132 रूपये, मुंबई में 1,080 रूपये तथा चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2192.50 रूपये हो गई है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
शहर का नाम :- कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम
- नई दिल्ली :- 2,028 रुपये ( पहले से 91.5 रुपये सस्ता )
- कोलकाता :- 2132 रूपये ( पहले से 89.5 रुपये सस्ता )
- मुंबई :- 1980 ( पहले से 91.5 रुपये सस्ता )
- चेन्नई :- 2192.50 रुपये ( पहले से 75.5 रुपये सस्ता )
1 साल में 12 सब्सिडाइज गैस सिलेंडर
सभी परिवार 1 वर्ष में सब्सिडाइज Rate पर 142.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर ले सकते हैं. आपको बता दें कि इसके बाद ग्राहकों को मार्केट वैल्यू पर एलपीजी सिलेंडर की खरीद करनी होती है. पहल ( एलपीजी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) Scheme के अंतर्गत कंजूमर को सब्सिडाइज्ड रेट पर एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं. आपको बता दें कि सब्सिडी विदेशी मुद्रा दरों तथा कच्चे तेल की कीमतों जैसे कई Factors पर निर्भर करती है.
उज्जवला लाभार्थियों को मिली राहत
सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट की ऊंची कीमतों को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 200 रूपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है. यह जानकारी स्वयं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा दी गई है. उन्होंने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने PMUY के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रति वर्ष 12 Refill तक के लिए 200 रूपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है.