सिंगरबायोग्राफी

Neha Kakkar Biography in Hindi: पैसों की कमी के कारण पैदा नहीं करना चाहते थे नेहा के माता- पिता, आज पूरा भारत में है इनके चाहने वाले

नई दिल्ली, Neha Kakkar Biography in Hindi :- नेहा कक्कड़ को बॉलीवुड की सेल्फी क्वीन के नाम से जाना जाता है. इनके गाने पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. Neha Kakkar एक सिंगर है, जो बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाती है. साथ ही उन्होंने कई पंजाबी गानों में भी अपनी आवाज दी है. गानों के साथ- साथ उनका डांसिंग और मॉडलिंग की तरफ भी काफी झुकाव है. उन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट गाने गाए हैं. इसके साथ वह कई लाइव शो भी कर चुकी है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नेहा कक्कड़ कैसे बॉलीवुड की सेल्फी क्वीन बनी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Neha Kakkar Biography In Hindi

Neha Kakkar Birth

नेहा कक्कर का जन्म 6 June 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ है. इनके पिता परिवार को पालने के लिए कॉलेज के बाहर समोसे बेचते थे. इनकी मां एक ग्रहणी है. इनका पूरा परिवार ऋषिकेश शहर में ही एक किराए के मकान में रहता था. एक कमरे में पूरे परिवार को रहने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था.

Neha Kakkar Education

4 साल की उम्र में ही नेहा कक्कड़ नें माता रानी के भजन गाने शुरू कर दिए थे. बता दें कि नेहा के माता-पिता और बड़े भाई बहन रात में होने वाले जागरण में गाना गाते थे. इसी को देख कर ही नेहा ने भी काफी छोटी उम्र में ही स्टेज शो करना शुरू कर दिया था. Neha Kakkar की शुरूआती पढ़ाई होली Public School Delhi में हुई थी. जब वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी तब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन टू मे बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था. उन्हें बचपन से ही गाने का काफी शौक था. इसीलिए उन्होंने 11वीं कक्षा में ही आगे ना पढ़ने का फैसला ले लिया था.

Neha Kakkar Family 

नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, जो भी पेशे से एक सिंगर ही है. उन्होंने भी बॉलीवुड के कई सुपरहिट सोंग्स गाए हैं. वहीं उनके भाई का नाम टोनी कक्कड़ है, जो पेशे से एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर है. उनके गाने लोगों के बीच काफी फेमस होते हैं. नेहा कक्कड़ के माता- पिता और भाई बहन सभी जागरण में भजन गाते थे. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

How Singer Neha Kakkar Start Her Singing Career

नेहा कक्कड़ एक गायन परिवार से संबंध रखती है. नेहा के परिवार में कुल 5 लोग हैं. नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में प्रसिद्ध टेलीविजन शो इंडियन आइडल में एक प्रतियोगी के रूप में की थी. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने मीट ब्रदर्स द रॉकस्टार के साथ अपना पहला एल्बम शुरू किया. इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म इसी लाइफ में नेहा कक्कड को काम करने का मौका मिला. नेहा कक्कड को अपने म्यूजिक करियर में साल 2006 से लेकर साल 2016 तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में अलग ही उपलब्धियां हासिल कर ली है. लाखों करोड़ों लोगों की नेहा कक्कड़ आइडल बन चुकी है.

इन्हें इंडिया की सबसे पॉपुलर सिंगर का खिताब भी हासिल है. साल 2013 में इन्होंने फटा पोस्टर निकला हीरो फिल्म के लिए भी गाना धतिंग नाच में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह के साथ साल 2014 में सनी- सनी में अपनी आवाज दी. इस गाने ने नेहा कक्कड़ को काफी फेमस कर दिया और उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक धमाकेदार छाप छोड़ी. नेहा कक्कड़ नें क्वीन फिल्म का फेमस गाना लंदन ठुमकदा भी गाया. उसके बाद कोलकाता की फिल्म बिंदास के गीत पार्टी शूज के लिए भी नेहा ने अपनी आवाज दी.कॉकटेल फिल्म का गाना सेकंड हैंड जवानी, कर गई चुल, जादू की झप्पी, हमने पी रखी है,  पंजाबी गाना प्यार दे जैगवार आदि कई सुपरहिट गानों में नेहा कक्कड़ में अपनी आवाज दी. नेहा कक्कड़ ने बंगाली फिल्म के गीत मैजिक ममोनी को भी अपनी आवाज दी.

Neha Kakkar Biography in Hindi

  • Real Name : Neha Kakkar
  • Neha Kakkar Nickname : Neha aur Indian Shakira
  • Neha Kakkar Date of Birth : 6 June 1988
  • Neha Kakkar Birthplace : Rishikesh Uttarakhand
  • Neha Kakkar Profession : Singer, Model & Dancer
  • Neha Kakkr Husband Name : Rohanpreet Singh
  • Neha Kakkar Height : 4 feet 9 inches
  • Neha Kakkar Weight : 46 kg
  • Neha Kakkar Religious : Hindu
  • Neha kakkar Address : Mumbai
  • Neha Kakkar Favourite Actor : Shahrukh Khan
  • Neha Kakkar Favourite Actress : Jacqueline Fernandez
  • Neha Kakkar Favourite Bollywood movie : The Shaukeens
  • Neha Kakkar Favourite Musician : AR Rahman, Yo Yo Honey Singh
  • Neha Kakkar Eyes Colour : Brown
  • Neha Kakkar Relationship Status : Married
  • Neha Kakkar Hometown : Delhi

Neha Kakkar Married life

नेहा कक्कड़ ने अपने मेहनत और लगन की वजह से इतनी अपने करियर में हासिल की. शुरुआत में वह एक सिंगिंग शो में कंटेस्टेंट के रूप में आई थी. आज वह उसी सिंगिंग शो की जज है. 24 अक्टूबर 2020 को नेहा कक्कड़ नें पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली. बता दें कि रोहनप्रीत सिंह पंजाब के काफी फेमस और पॉपुलर सिंगर है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सारेगामापा में कंटेस्टेंट के तौर पर की थी. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की उम्र में भी काफी अंतर है. जब दोनों की शादी हुई थी तो नेहा कक्कड़ की उम्र 32 साल की और उनके पति की उम्र 25 साल की थी.

Neha Kakkar Superhit songs

वैसे तो नेहा कक्कड़ ने कई पॉपुलर और सुपरहिट गाने दिए हैं. लेकिन उनके कुछ कारणों ने अलग ही रिकॉर्ड क्रिएट किए हैं. आज के समय में नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगरों के लिस्ट में शामिल है उनके गाने आते ही दर्शकों के बीच सुपरहिट हो जाते है. वही उनके इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक अलग और मजबूत फैन फॉलोइंग है. इनके इंस्टाग्राम पर 73.9M Follower’s है.

  • नेहा द रॉकस्टार एल्बम
  • धतिंग नाच
  • आओ राजा
  • लंदन ठुमकदा
  • सुनी सुनी सड़को पे
  • काला चश्मा
  • जादू की झप्पी
  • टुकुर टुकुर
  • सेकंड हैंड जवानी
  • मतलबी यारियां
  • अखियाँ
  • मरजानियाँ
  • होली पार्टी मिक्स
  • अश्लील
  • और प्यार करना है
  • गले लगाना है
  • फ़ोन में तेरी फोटो

Neha Kakkar Net Worth 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 में नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ लगभग 38 करोड़ रुपये है. हर महीने नेहा कक्‍कड़ 30 लाख रुपये से अधिक कमा लेती हैं. फिल्म का एक गाना गाने के लिए नेहा कक्कड़ करीब 8-10 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

Neha Kakkar Luxury Car

सिंगर नेहा कक्कड़ के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें Audi Q7, BMW आदि शामिल हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Some Unknown Fact about Neha Kakkar 

  • नेहा कक्कड़ को पहली बार इंडियन आईडल 2 में देखा गया था, जिसे संदीप आचार्य ने जीता था.
  • इन्होने दलेर मेहंदी और इंडियन ओसियन बैंड के राहुल राम के साथ प्रो कबड्डी लीग में भी राष्ट्रीय गान गाया.
  • नेहा कक्कड़ का यारियों फिल्म के लिए गाया गया गाना सनी सनी काफी सुपरहिट साबित हुआ था, इस गाने में उनके साथ यो यो हनी सिंह भी थे.
  • इनका SRK Anthem गीत भी यूट्यूब पर काफी फेमस हुआ था.
  • 4 साल की उम्र में ही इन्होंने भजन और आरती गानी शुरू कर दी थी.
  • नेहा के अलावा, उनके भाई टोनी कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी फेमस सिंगर है.
  • साल 2008 में इन्होंने मीट ब्रदर्स के साथ अपनी पहली एल्बम नेहा दा रॉकस्टार को लांच किया था.

Frequently Asked Questions

Question 1)  नेहा कक्कड़ का जन्म कब हुआ था?

Answer : 6 जून 1988.

Question 2) नेहा कक्कड़ का जन्म कहां हुआ था?

Answer : ऋषिकेश, उत्तराखंड

Question 3) नेहा कक्कड़ के पति का क्या नाम है?

Answer : रोहनप्रीत  (यह एक फेमस पंजाबी सिंगर है).

Question 4) नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ कितनी है?

Answer : 30-40 करोड़ के आस पास.

Question 5) नेहा कक्कड़ क्या काम करती है.

Answer : यह एक सिंगर, डांसर और मॉडल है.

 

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button