Cheapest Car: इस सस्ती कार ने पलट दिए हालात-जज्बात, सिर्फ 5 लाख में मिल रहे फोर व्हीलर के मजे
ऑटोमोबाइल :- पिछले साल Launch हुई एक सस्ती और छोटी Car ने बड़ी – बड़ी कारों को पीछे छोड़ दिया है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह Maruti Suzuki की अल्टो K10 है. आपको बता दें कि पिछले साल ही यह Car बिल्कुल नए अवतार, नए Engine तथा नए Features के साथ कंपनी के द्वारा लांच की गई थी. आपको बता दें कि इस कीमत पर आपके पास वर्तमान समय में ऑल्टो से अच्छा और कोई Option नहीं है. इस कीमत पर मारुति सुजुकी अल्टो K10 Best Choice है.
Top 10 में शामिल Car
वर्तमान समय में देश में एक तरफ बड़ी और SUV गाड़ियों की मांग बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अब लोग ज्यादा Features तथा Safety वाली कार खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में पिछले साल Launch हुई एक सस्ती तथा छोटी कार ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. यह कार और कोई नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की अल्टो K10 है. इस कार को पिछले साल बिल्कुल नए अवतार नए Engine तथा नए Features के साथ Launch किया गया था. इसी कारण से अल्टो K10 अब Top 10 कारों की List में शामिल है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Maruti Suzuki Alto K10 बनी Best Choice
Maruti Suzuki Alto K10 के बाद अल्टो 800 की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इसका कारण बहुत कम कीमत के अंतर के साथ 1000 सीसी इंजन वाली तथा मारुति सुजुकी सिलेरियो जैसे डिजाइन वाली कार का मिलना है. अब लोग 800 की जगह K 10 लेना ही पसंद कर रहे हैं. मारुति ऑल्टो देश में पहली बार कार खरीदने वालों के लिए Best Choice बन गई है. इसका कारण कम कीमत का Maintenance तथा अच्छा Mileage है. आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरे भारत में Alto K10 के Base Model की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो CNG Top Model के लिए 6.61 लाख रुपए Onroad तक होती है. आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस Price Range में अल्टो K10 से Best और कोई भी Option नहीं है.
मॉडल और डिजाइन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई मारुति सुजुकी अल्टो K10 चार Variant में उपलब्ध है. जिसमें std, LXi, VXi तथा VXi+ शामिल है. CNG का Option VXi मॉडल में मिलता है. आपको बता दें कि बाहर की तरफ मारुति सुजुकी अल्टो K10 में नए फ्रंट और रियर बंपर स्विफ्ट बैंक हैलोजन हेडलैंप, एक नया सिंगल पीस ग्रिल, सिल्वर Wheel कवर के साथ ब्लैक स्टील रिम, चकोर टेल लाइट, एक इंटीग्रेटेड स्पोयलर, एक हाई माउंटेन स्टॉप लैंप और फैंडर माउंटेन टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.
ये है Safety Features
मारुति सुजुकी अल्टो K10 के अंदर सिल्वर एक्सेंट के साथ एक ब्लैक इंटीरियर थीम, 7 – इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3 स्पोक्स स्टीयरिंग व्हील, सर्कुलर एसी वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल तथा रियरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स शामिल है.आपको बता दें कि Safety के लिए दो एयर बैग ईबीडी साथ एबीएस, रियल पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम तथा सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी Safety Features भी दिए गए हैं.